दिनभर की बड़ी खबरें

मंत्री पद न मिलने से नाराज भंडारा के विधायक नरेंद्र भोंडेकर ने शिवसेना के उपनेता पद से इस्तीफा दे दिया.....

4पीएम न्यूज नेटवर्कः मंत्री पद न मिलने से नाराज भंडारा के विधायक नरेंद्र भोंडेकर ने शिवसेना के उपनेता पद से इस्तीफा दे दिया….. जानकारी के मुताबिक चुनाव के दौरान एकनाथ शिंदे ने नरेंद्र भोंडेकर को मंत्री पद देने का वादा किया था…. लेकिन मंत्री पद नहीं मिला जिसके चलते विधायक ने अपना इस्तीफा दे दिया…. आपको बता दें कि महाराष्ट्र मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण समारोह नागपुर में आयोजित हुआ…. वहीं इस शपथ ग्रहण मे बीजेपी के 20, शिवसेना के 11 और एनसीपी के 9 विधायकों नें मंत्री पद की शपथ ली…. बता दें कि शिवसेना के जिन नेताओं को मौका मिला है उनमें पिछले कार्यकाल के पांच मंत्री भी हैं….

2… महाराष्ट्र में कैबिनेट विस्तार के बीच उद्धव ठाकरे गुट के संजय राउत ने उप मुख्यमंत्री अजित पवार को लेकर बड़ा दावा कर दिया है…. बीजेपी के भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस के दावे पर संजय राउत का कहना है कि सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अजित पवार को ही पार्टी से बाहर करना चाहिए….. लेकिन उनको अपनी ही उपस्थिति में शपथ ग्रहण करवाई गई…. वहीं, संजय राउत ने डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर भी भ्रष्ट होने का आरोप लगाया है…. संजय राउत ने कहा कि उनके साथ आए 10-12 और लोग हैं…. जिन पर ईडी-सीबीआई की रेड पड़ी थी…. और उन्हें दूर करने की हिम्मत नहीं है…. पीएम मोदी को खुद से पूछना चाहिए कि उनके आसपास कितने भ्रष्ट लोग हैं….

3… दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज होने लग गई है…. इस बीच आम आदमी पार्टी ने अपनी बची हुई सभी सीटों पर प्रत्याशी उतार दिए हैं…. पार्टी ने रविवार को अपनी चौथी लिस्ट जारी कर दी है…. जिसमें 38 उम्मीदवारों को टिकट दिया है…. इससे पहले आम आदमी पार्टी ने 3 लिस्ट जारी की थीं….. जिसमें 32 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी थी…. आम आदमी पार्टी ने रविवार को पार्टी में शामिल होने वाले रमेश पहलवान को भी दिया टिकट दिया है…. उसने कस्तूरबा नगर से अपने मौजूदा विधायक मदन लाल का टिकट काट दिया है…. और उन्हीं की जगह रमेश पहलवान को उम्मीदवार बनाया है….

4… बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने संसद सत्र पर लखनऊ से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की है….. इसमें बसपा प्रमुख ने सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला है…. संविधान की 75 सालों की गौरवशाली यात्रा पर संसद में हो रही चर्चा पर मायावती ने कई सवाल उठाए हैं…. मायावती ने कहा कि भारत के संविधान की 75 सालों की गौरवशाली यात्रा पर संसद में चर्चा हो रही है…. इस चर्चा की सार्थकता और उपयोगिता तभी संभव है…. जब खुले मन से यह स्वीकार किया जाए कि सत्ता पक्ष मानवीय संविधान की पवित्र भावनाओं के अनुरूप देश के करोड़ों लोगों को रोजगार, न्याय और स्वाभिमान का जीवन दे पाया है या नहीं….

5… यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के बयान पर राजद सांसद मनोज कुमार झा ने कहा कि “यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ बहुत कड़ी टक्कर में हैं…. ‘गुजरात वाले भैया’ से बहुत कड़ी टक्कर चल रही है…. दोनों एक-दूसरे से दो कदम आगे निकलने की होड़ में हैं….. दोनों को समझना होगा कि उन्हें संविधान के सामने झुकना होगा… वह (यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ) एक बहुत बड़े राज्य के मुख्यमंत्री हैं…… या तो आप संविधान के साथ हैं या इस तरह के नफरत फैलाने वाली भाषा……

6… कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पिछले दिन संसद में उनके भाषण को लेकर तीखा हमला बोला…. और उन्होंने हमला बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री को पता होना चाहिए कि कांग्रेस ने ही उन्हें सारे अधिकार, संविधान, राष्ट्रध्वज, राष्ट्रगान…. और आजादी दी है…. और उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को पता होना चाहिए कि उन्हें सारे अधिकार कांग्रेस ने ही दिए हैं….. संविधान के, राष्ट्रीय ध्वज के, राष्ट्रगान के और आजादी के…. इसीलिए, जब आजादी दे दी, लोकतंत्र दे दिया, तो अब उन्होंने इस देश के प्रधान मंत्री हैं……

7… समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने गरीबों और दलित समुदायों के साथ कथित भेदभाव पर चिंता व्यक्त की…. और उन्होंने दावा किया कि उन्हें भारतीय संविधान द्वारा गारंटीकृत लाभ नहीं मिलते हैं….. और उन्होंने यह भी कहा कि सरकारी नौकरियों में आरक्षण ठीक से लागू नहीं किया जा रहा है…. और उन्होंने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से संसद में आरक्षण आवंटन पर विवरण प्रदान करने का आग्रह किया….. लोकतंत्र के मंदिर में भारत के संविधान पर बहस हुई… प्रस्तावना संविधान की आत्मा है… लेकिन दुख की बात है कि भारत के संविधान को अपनाने की 75वीं वर्षगांठ के बाद भी पिछड़ा समुदाय, दलित बाबा साहेब अम्बेडकर द्वारा भारतीय संविधान में किये गये प्रावधान का लाभ समुदाय एवं गरीबों को नहीं मिल पा रहा है….

8… सीएम मोहन यादव सरकार के 1 साल पूरा होने पर कांग्रेस वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए विधानसभा का घेराव करने की तैयारी कर चुकी है…. सोमवार को 50,000 से ज्यादा कार्यकर्ताओं व नेताओं के इस आंदोलन में शामिल होने के दावे किए जा रहे हैं…. पुलिस प्रशासन द्वारा भी आंदोलन को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है…. मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता मुकेश नायक ने बताया कि विधानसभा चुनाव 2023 में भारतीय जनता पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में कई ऐसे वादे किए थे जो अभी तक पूरे नहीं हुए हैं…. महिलाओं को 3000 रुपये लाडली बहना योजना के तहत दिए जाने के साथ-साथ अन्य कई वादे भी बीजेपी ने लोगों से किए थे…. मगर एक साल का कार्यकाल पूर्ण होने के बावजूद इन बातों को पूरा नहीं किया जा सका है…. इसी के चलते कांग्रेस कमेटी ने आंदोलन शुरू कर दिया है….

 

 

 

Related Articles

Back to top button