मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन का 73 साल की उम्र में निधन, इन नेताओं ने जताया दुःख

4PM न्यूज़ नेटवर्क: मशहूर तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन का 73 साल की उम्र में सैन फ्रांसिस्को के एक अस्पताल में निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि उनकी तबियत अचानक से बिगड़ गई थी, जिसके बाद जाकिर हुसैन को अमेरिका के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान ही उन्होंने दम तोड़ दिया। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वहीं इससे पहले 15 दिसंबर की रात को फैमिली ने मौत की खबरों का खंडन किया था। उनकी बहन खुर्शीद ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा था कि उनकी सांसें चल रही हैं, लेकिन हालत नाजुक है। उनकी सेहत के लिए दुआ करें। लेकिन 16 दिसंबर की सुबह जाकिर हुसैन ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया।

जानकारी के अनुसार मशहूर तबला वादक की मौत इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस (फेफड़े की गंभीर बीमारी) की परेशानियों के कारण हुई है। वो दो हफ्ते से हॉस्पिटल में एडमिट थे और तबीयत बिगड़ने के बाद ICU में थे। मौसिकी की दुनिया में जिनके तबले की थाप एक अलहदा पहचान रखती है, वो उस्ताद जाकिर हुसैन नहीं रहे। 73 साल की उम्र में उनका निधन हो गया। अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को के अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। प्रसिद्ध तबला वादक के परिवार ने यह जानकारी सोमवार को दी।

उस्ताद जाकिर हुसैन जी अपनी कला की ऐसी विरासत छोड़ गए हैं: राहुल गांधी

लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सोशल मीडिया के माध्यम से एक्स पोस्ट में लिखा कि ‘महान तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन जी के निधन की खबर बेहद दुखद है। उनका निधन संगीत जगत के लिए बहुत बड़ी क्षति है। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और फैंस के साथ हैं। उस्ताद जाकिर हुसैन जी अपनी कला की ऐसी विरासत छोड़ गए हैं, जो हमेशा हमारी यादों में जिंदा रहेगी।’
इसके अलावा असम के सीएम हेमंत बिस्वा सरमा ने भी X पर दुख जताया। संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने भी सोशल मीडिया पर दुःख व्यक्त किया है।

महत्वपूर्ण बिंदु

  • 1983 में जाकिर हुसैन ने फिल्म ‘हीट एंड डस्ट’ से अभिनय के क्षेत्र में कदम रखा।
  • इसके बाद 1988 में ‘द परफेक्ट मर्डर’, 1992 में ‘मिस बैटीज चिल्डर्स’ और 1998 में ‘साज’ फिल्म में भी उन्होंने अभिनय किया।

 

Related Articles

Back to top button