लखनऊ में यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने की प्रेस कांफ्रेंस, कहा- 18 तारीख को कांग्रेस विधानसभा का करेगी घेराव
4PM न्यूज़ नेटवर्क: उत्तर-प्रदेश की राजधानी लखनऊ में यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय (UP Congress President Ajay Rai) ने प्रेस कांफ्रेंस की है। इस दौरान अजय राय ने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि सभी संस्थाओं को निजीकरण किया जा रहा है। 18 दिसंबर को कांग्रेस विधानसभा का घेराव करेगी। संभल हिंसा,फर्जी एनकाउंटर के विरोध में घेराव करेंगे, कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि प्रशासन हम लोगों पर दबाव बना रहा है, पुलिस, LIU डरा रही है फोन कर रही है बीजेपी सरकार तानाशाही पर उतारू है, हम इनकी ईंट से ईंट बजा देंगे, 2027 चुनाव में कांग्रेस सत्ता में आ रही है।