यूपी विधानसभा शीतकालीन सत्र के दौरान वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने पेश किया अनुपूरक बजट
4PM न्यूज़ नेटवर्क: यूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र (winter session of up assembly) का आज (17 दिसंबर) दूसरा दिन है। इस दौरान वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने अनुपूरक बजट पेश किया है। अनुपूरक बजट 17865 करोड़ है। जिसमें मुख्य रुप से बुनियादी ढांचे का विकास, महाकुंभ से जुड़ी सुविधाएं और नगर विकास की योजनाओं पर फोकस किया गया है। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने 17 हजार 865.72 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश किया है। जिनमें से मूल बजट 7 लाख 36 हजार 437.71 करोड़ का 2.42% है । वहीं 790.49 करोड़ के नए प्रस्ताव पास किए गए है।
आपको बता दें कि बजट में औद्योगिक विकास, जनहित से जुड़े विकास कार्य और स्वास्थ्य क्षेत्रों के साथ-साथ जेवर एयरपोर्ट के लिए धन का आवंटन किया गया है।