टेस्ट सीरीज के बीच ऑस्ट्रेलिया टीम को बड़ा झटका, दिग्गज खिलाड़ी अचानक हुआ बाहर  

4PM न्यूज़ नेटवर्क: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट जारी है। इस बीच सीरीज के तीसरे ही मैच के दौरान ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम का स्टार खिलाड़ी अचानक बाहर हो गया है। टीम के धाकड़ तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड अब बाहर हो गए हैं।बताया जा रहा है कि ब्रिस्बेन टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम अपनी पकड़ बनाए हुए है लेकिन इसी बीच उसे बुरी खबर मिली है। टीम के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड चोटिल हो गए हैं और वह पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर हो सकते हैं। बोर्ड ने कहा है कि वह जल्द ही उनके विकल्प का ऐलान करेंगे।

 मिली जानकारी के अनुसार हेजलवुड ने को स्कैन के लिए ले जाया गया है और इसके बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रवक्ता ने बताया कि वह पूरी सीरीज से बाहर हो सकते हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रवक्ता ने कहा कि वह सीरीज के बाकी मैच मिस कर सकते हैं। उनके विकल्प का ऐलान कुछ ही दिनों में किया जाएगा।

टीम के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड हुए चोटिल

बताया जा रहा है कि जोश हेजलवुड की पिंडली में दाहिनी तरफ खिंचाव आ गया है, जिसके कारण वह ब्रिस्बेन में भारत के खिलाफ टेस्ट मैच में आगे नहीं खेल पाएंगे। जोश हेजलवुड को आज यानी मंगलवार सुबह वार्मअप के दौरान चोट लगी और एक ओवर गेंदबाजी करने के बाद वह आगे नहीं खेल पाए। हेजलवुड अब टेस्ट सीरीज के बाकी मैच से बाहर रहने की संभावना जताई जा रही है, समय आने पर टीम में उनकी जगह किसी और को शामिल किया जाएगा। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भी इस बात की पुष्टि कर दी है। ऑस्ट्रेलियाई टीम जोश हेजलवुड को खिलाने के लिए कुछ ज्यादा ही व्याकुल थी, इसलिए आधे अधूरे फिट जोश हेजलवुड की वापसी हो गई और वे दगा दे गए। ऐसे में अब ये देखना दिलचस्प होगा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम किस रणनीति से मैच में आगे बढ़ती है। क्योंकि सीरीज के दो मैच बाकी हैं, जो काफी ज्यादा अहम हैं।

महत्वपूर्ण बिंदु

  • हेजलवुड की अनुपस्थिति में ऑस्ट्रेलिया को अपनी गेंदबाजी लाइन-अप में बदलाव करना पड़ सकता है।
  • हेजलवुड की चोट से भारतीय टीम के खिलाफ सीरीज़ जीतने के ऑस्ट्रेलिया के प्रयासों पर भी असर पड़ सकता है।
  • यह ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए एक चुनौतीपूर्ण स्थिति होगी।

 

Related Articles

Back to top button