आराधना मिश्रा मोना और वीरेंद्र चौधरी ने विधान भवन चौधरी चरण सिंह प्रतिमा के सामने किया विरोध प्रदर्शन
4PM न्यूज़ नेटवर्क: यूपी विधानसभा (UP Assembly) का घेराव करने के लिए लखनऊ कूच की तैयारी में लगे कांग्रेस नेताओं को बुधवार (18 दिसंबर) को प्रदेश के अलग-अलग जिलों में ही रोक लिया गया और वरिष्ठ नेताओं को नजर बंद कर दिया गया। इसे लेकर कांग्रेस विधायक व यूपी विधानसभा में कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने विधान भवन में चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के पास प्रदर्शन किया और प्रदेश की कानून व्यवस्था व किसानों के मुद्दे उठाए। पुलिस ने उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया।