एसपी सीतापुर पर धर्म परिवर्तन कराने का आरोप

  • आजाद अधिकार सेना ने की एफआईआर की मांग
  • पुलिस व हिंदू शेर सेना ने किया इंकार

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने एसपी सीतापुर चक्रेश मिश्रा पर जबरन धर्म परिवर्तन कराए जाने के गंभीर आरोपों के संबंध में एफआईआर की मांग की है। डीजीपी, यूपी को भेजी अपनी शिकायत में उन्होंने कहा कि ग्राम गढ़ी राव, थाना अटरिया, सीतापुर निवासी फतेहुद्दीन द्वारा लगाए गए आरोपों के अनुसार 16 दिसंबर 2024 को जब वे एसपी से मिलने गए थे तो एसपी ने उन्हें अवैध असलहा में जेल भेजने और उनके भाई पर रासुका का लगाने की धमकी देकर धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाया।
ठाकुर ने कहा कि फतेहुद्दीन के अनुसार चक्रेश मिश्रा ने राष्ट्रीय हिंदू शेर सेना संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास हिंदू को बुलाकर उनका जबरन धर्म परिवर्तन कराया। इस संबंध में सीतापुर पुलिस ने एक्स हैंडल पर प्रेस नोट देकर फतेहुद्दीन को अपराधिक व्यक्ति बताते हुए इन आरोपों को गलत बताया है। अमिताभ ठाकुर ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मौजूदा राजनीतिक माहौल में किसी एसपी द्वारा ऐसा किया जा सकता है। ऐसे में बिना एफआईआर और विवेचना के इस मामले में सत्यता सामने नहीं आ सकती है। अत: उन्होंने इस मामले में तत्काल एफआईआर दर्ज कर उसकी सीबीसीआईडी से विवेचना कराई जाने की मांग की है।

धारा 5 के अनुसार हो आरोपियों पर कार्रवाई : अमिताभ ठाकुर

अमिताभ ठाकु र ने कहा उत्तर प्रदेश सरकार ने विगत दिनों धर्म परिवर्तन को एक अत्यंत ही गंभीर प्रकरण मानते हुए उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म समपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम 2021 पारित किया, जिसे 2024 की अधिनियम द्वारा और अधिक कठोर बनाया गया। इस अधिनियम की धारा 3 के अनुसार इस प्रकरण में घटित अपराध के संबंध में कोई भी व्यक्ति सूचना दे सकता है। साथ ही अधिनियम की धारा 5 के अनुसार किसी व्यक्ति को किसी प्रकार का भय दिखा कर धर्म परिवर्तन कराया जाने पर कम से कम 20 वर्ष की सजा निर्धारित की गई है। प्रथमदृष्टया फखरुद्दीन द्वारा लगाए गए आरोप उपरोक्त अधिनियम की धारा 5 में आते दिखते हैं।

Related Articles

Back to top button