07 बजे तक की बड़ी खबरें
1 भारतीय किसान यूनियन टिकैत के नेता राकेश टिकैत आज एटा में किसानों के महापंचायत में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने संसद में हुई धक्का मुक्की का बचाव किया और पूरे घटनाक्रम की फुटेज मांगी. राकेश टिकैत ने तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी इतने ताकतवर हो गए हैं कि दो सांसदों को घायल कर दिया.
2 उत्तर प्रदेश विधानमंडल के दोनों सदनों की संयुक्त समिति में कानपुर उन्नाव खंड स्नातक क्षेत्र से एमएलसी अरुण पाठक को सदस्य नियुक्त किया गया है। उन्हें मंत्रियों को परामर्श देने वाली स्थानीय स्वशासन संबंधी संस्थाएं स्थायी समिति और सूचना स्थायी समिति का भी सदस्य बनाया गया है। एमएलसी पाठक ने विधान परिषद में गंगा की स्वच्छता एवं निर्मलता पर चर्चा की और प्रदूषण विभाग की लापरवाही का मुद्दा उठाया।
3 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में कहा कि एक सशक्त समाज के लिए महिलाओं का स्वावलंबन जरूरी है। उन्होंने स्वयं सहायता समूहों को ऋण वितरित किया और दुग्ध उत्पादक संस्था के दुग्ध अवशीतन गृहों का लोकार्पण किया। पीएम मोदी 27 दिसंबर को यूपी के 40 लाख परिवारों को घरौनी प्रमाणपत्र देंगे। महिला सशक्तिकरण के लिए कई योजनाएं लागू की जा रही हैं।
4 कानपुर से बीजेपी मेयर प्रमिला पांडे ने दावा किया कि करीब ढ़ाई साल पहले शहर के मुस्लिम इलाकों में हिंदुओं के गायब मंदिरों को खोज निकाला था. उन्होंने कहा कि अब इन मंदिरों को कब्जे में लेकर श्रद्धालुओं के लिए पूजा योग्य बनाया जाएगा. इसको लेकर कानपुर मेयर एक्शन में दिखाई पड़ रही हैं.
5 इन दिनों अमित शाह के बयान को लेकर सियासी बवाल मचा हुआ है। वहीं इसी बीच मायावती ने केंद्रीय मंत्री अमित शाह के डॉ. भीमराव आंबेडकर पर की गई टिप्पणी को वंचित समाज का अपमान बताते हुए उनसे बयान वापस लेने और माफी मांगने की मांग की है। मायावती ने कहा कि अगर ऐसा नहीं होता तो 24 दिसंबर को बसपा देश भर में शांति प्रदर्शन करेगी। उन्होंने इस टिप्पणी को संवेदनाओं को आहत करने वाला करार दिया।
6 उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग प्रयागराज द्वारा आयोजित राज्य, प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारम्भिक परीक्षा 22 दिसंबर को होगी. परीक्षा दो पालियों में होगी. इसके लिए प्रशासन की तरफ तैयारी कर ली गई है. जिले में 23 परीक्षा केंद्रों पर करीब 10331 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. परीक्षा को सकुशल, नकलविहीन और पारदर्शी कराने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस लिया है. परीक्षा को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है।
7 पूर्व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि, “राहुल गांधी राजनीति छोड़कर जिम खोलें, अच्छे जिम ट्रेनर साबित होंगे। उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं लगता है कि राहुल गांधी एक परिपक नेता हैं, और वो पिछले 20 सालों में वो खुद को एक बेहतर नेता नहीं साबित कर पाए हैं।
8 वाराणसी को टॉप-20 जिले में लाने की कवायद शुरू कर दी है। इसे लेकर कमिश्नर कौशल राज शर्मा की अध्यक्षता में मंडलीय समीक्षा बैठक हुई। कमिश्नर ने कहा कि कोई खुले में सोता हुआ न मिले। सभी अफसर निगरानी करते रहें। वहीं नेडा की ओर से बताया गया कि पीएम सूर्य घर योजना में पंजीकरण पहले से बढ़ा है। वाराणसी में 7800 लोगों को लाभ मिल चुका है।
9 महाकुंभ 2025 से पहले यूपी पुलिस ने Digital Warrior’ अभियान का आगाज किया है जिसकी जानकारी खुद DGP ने दी। बता दें कि उत्तर प्रदेश पुलिस कुंभ के महापर्व को देखते हुए इस बार खास पहल की शुरुआत की है उत्तर प्रदेश में बढ़ते फेंक न्यूज और साइबर अपराधों को देखते हुए अब स्कूल, कालेज और विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं को उत्तर प्रदेश पुलिस फेक न्यूज और साइबर अपराध से बचने के लिए प्रशिक्षण देने जा रही है।
10 अलीगढ़ के लोगों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। आपको बता दें कि जिले की 23 बदहाल सड़कों का जल्द ही निर्माण होगा। लोक निर्माण विभाग ने टेंडर जारी कर दिया है। इसके लिए 5 करोड़ से अधिक की लागत आएगी। अगले कुछ दिनों में टेंडर जारी होते ही निर्माण कार्य की शुरुआत हो जाएगी। टेंडरों में निर्माण के साथ पांच वर्ष का अनुरक्षण भी शामिल है।