02 बजे तक की बड़ी खबरें
1 उत्तर प्रदेश में अब सभी सरकारी फाइलें एक जनवरी 2025 से नए सिस्टम से दौड़ती नजर आएंगी. अब फाइलों को लटकाना आसान नहीं होगा. हर फाइल पर विभागीय अफसरों की नजर और पहुंच आसान हो गई है. योगी सरकार की ओऱ से इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं. सभी विभागों को इस आदेश का पालन करने का निर्देश दिया गया है.
2 केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा राज्यसभा में डॉ भीमराव अंबेडकर के खिलाफ प्रति अभद्र टिप्पणी पर कांग्रेसियों ने 21 दिसंबर को जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन कर विरोध जताया। प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के डूंगर सिंह के नेतृत्व में राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन एसीएम को सौंपा।कांग्रेस पदाधिकारियों ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह अपने अभद्र व्यवहार के लिए मांग इस्तीफ़ा दें I हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के पूर्व प्रभारी विवेक बंसल ने कहा कि ये बहुत ही खेद का विषय है।
3 उत्तर प्रदेश के कन्नौज में नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप में जेल में बंद समाजवादी पार्टी नेता नवाब सिंह की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। वहीं इस बीच नवाब सिंह का होटल पुलिस ने जब्त कर लिया. भारी पुलिस बल की मौजूदगी में डुगडुगी बजवाकर होटल को सील कर दिया गया. इससे पहले इस रेप केस के सामने आने के बाद जमकर सियासी बयानबाजी हुई थी.
4 विश्व हिंदू रक्षा परिषद की ओर से रायबरेली शहर में पोस्टर व होर्डिंग लगाए गए हैं। इसमें सांसद राहुल गांधी से कई सवाल पूछे गए हैं। शनिवार को पोस्टर लगने के बाद से हर गली चौराहे पर तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। वहीं कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों ने निंदा करते हुए इसे भाजपाइयों की साजिश बताया है।
5 हरिद्वार में धर्म संसद को अनुमति नहीं मिलने के बाद स्वामी यति नरसिंहानंद ने प्रयागराज कुंभ में इसके आयोजन का एलान किया है। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद निरंजनी के अध्यक्ष श्रीमहंत रवींद्र पुरी ने भी इसका स्वागत किया है। स्वामी यति नरसिंहानंद ने पुलिस और प्रशासन पर धमकाने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र लिखा था।
6 उत्तर प्रदेश सरकार 2025 में होने वाले महाकुंभ से पहले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम कर रही है. इस बीच भीड़ नियंत्रण के काम के लिए घोड़ों को प्रयागराज में लाया गया है। दरअसल प्रयागराज पुलिस महाकुंभ मेला 2025 से पहले गश्त के लिए घोड़ों का इस्तेमाल कर रही है। ऐसा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए किया जा रहा है क्योंकि घुड़सवार पुलिस कुंभ के दौरान स्थितियों और भीड़ को प्रबंधित करने में प्रभावी होगी.
7 कांग्रेस नेता उदित राज ने प्रधानमंत्री पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी विदेश की धरती पर भी जहर उगलते हैं। वे कहते हैं कि 4 दशक के बाद हम यहां पहुंच पाए हैं। सौ बरस तक कोई प्रधानमंत्री रहे, तब भी दुनिया के हर प्रमुख शहर में नहीं जा सकता है। जिस तरह से प्रधानमंत्री जी के अंदर ईर्ष्या और बदले की भावना रहती है, वे देश में नफरत फैलाते हैं और विदेशों में जाकर शांति की बात करते हैं।
8 बुलंदशहर के लखावटी उप डाकघर के निलंबित उप डाकपाल राहुल कुमार ने ट्रेन से कटकर जान दे दी। उन पर करीब ढाई करोड़ रुपये के गबन का आरोप था। सीबीआई की पूछताछ के बाद से वे तनाव में थे। सुसाइड नोट में उन्होंने विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इससे पहले अलीगढ़ के एक डाक अधीक्षक भी सुसाइड कर चुके हैं।
9 किसानों की महापंचायत में राकेश टिकैत ने भाजपा के पुराने नेताओं को याद किया। राकेश टिकैत ने किसानों से एकता बनाए रखने का आह्वान करते हुए कहा बंटोगे तो लुटोगे। उन्होंने सरकार से एमएसपी कानून लागू करने की मांग की और राष्ट्रव्यापी आंदोलन की चेतावनी दी। किसान महापंचायत में किसानों के अधिकारों भूमि अधिग्रहण और ग्रामीण विकास जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई।
10 बलिया जिले की भीमपुरा थाना पुलिस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के विरुद्ध अपशब्दों का उपयोग करने और पुतला दहन करने के आरोप में समाजवादी पार्टी के एक नेता समेत 12 ज्ञात और 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने रविवार को आरोपी सपा नेता को गिरफ्तार कर लिया है।