भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न टेस्ट से पहले पिच को लेकर मचा बवाल
4PM न्यूज़ नेटवर्क: भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर है, जहां वह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) 2024-25 के तहत मेजबान टीम के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। ऐसे में अब दोनों टीमों के बीच सीरीज का चौथा टेस्ट मैच मेलबर्न में 26 दिसंबर से खेला जाएगा। वहीं इस टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई खेमे में बवाल मचा हुआ है। बता दें कि रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बवाल हुआ था। अब नया बवाल प्रैक्टिस पिचों को लेकर सामने आया है। मेलबर्न में भारतीय टीम को अभ्यास के लिए जो पिच उपलब्ध कराई गई है उससे भारतीय क्रिकेटर नाराज हैं। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड के क्यूरेटर मैट पेज ने इस पूरे मामले पर सफाई दी है।
मैट पेज ने कहा कि ‘ऑस्ट्रेलियाई क्यूरेटर वे टेस्ट मैच शुरू होने से तीन दिन पहले ही नई अभ्यास पिचें उपलब्ध कराते हैं। चूंकि अब मैच में तीन दिन से कम का समय बचा हुआ है इसलिए ऑस्ट्रेलिया को फ्रेश पिच प्रैक्टिस के लिए मिली। अगर भारतीय टीम आज (23 दिसंबर) प्रैक्टिस कर रही होती तो उन्हें भी ताजा पिचें मिलतीं। हमें भारतीय टीम का शेड्यूल काफी पहले मिल गया था। लेकिन हम आमतौर पर मैच से तीन दिन पहले मैच के अनुकूल विकेट देते हैं। यह सभी टीमों के लिए लागू है।
वहीं इस मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने एमसीजी को भारत का होम ग्राउंड बताते हुए कहा कि यहां के दर्शक हमसे ज्यादा भारतीय टीम को चीयर करते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट को लेकर क्रिकेट फैंस में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। हाई वोल्टेज बॉक्सिंग डे टेस्ट के सभी टिकट पहले ही बिक चुके हैं।
महत्वपूर्ण बिंदु
- रिपोर्ट के अनुसार MCG में अन्य अभ्यास पिचें भी थीं जो भारत के नेट सत्र के दौरान ढक कर रखी गईं थी।
- जाहिर है, उन पिचों में गेंदबाजों के लिए बहुत कुछ था। हालांकि, मेहमान टीम को उस पिच पर एक नजर भी नहीं डालने दिया गया।
- ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने अभी तक अभ्यास शुरू नहीं किया है, इसलिए यह देखना बाकी है कि उन्हें किस तरह की पिचें दी जाएंगी।