राहुल गांधी का बड़ा दावा, सोमनाथ सूर्यवंशी की हत्या के लिए मुख्यमंत्री फडणवीस जिम्मेदार !

4PM न्यूज़ नेटवर्क: महाराष्ट्र की राजनीति में सियासी घमासान मचा हुआ है। इस बीच महाराष्ट्र में हिंसा से प्रभावित परभणी का दौरा करने के बाद लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने राज्य के कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले और कांग्रेस पार्टी के कई अन्य प्रमुख लोगों के साथ अशांत परभणी जिले में सोमवार को (23 दिसंबर) को पहुंचे और इस घटना में दुःखद रूप से मारे गए छात्र की फोटो के सामने श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान राहुल गांधी ने महाराष्ट्र सरकार पर जमकर बोला है। उन्होंने कहा कि सोमनाथ सूर्यवंशी और उन परिवार के लोगों से मुलाकात की, जो हिंसा का शिकार हुए हैं। राहुल गांधी ने परभणी केस में पोस्टमार्टम रिपोर्ट, वीडियो और तस्वीरें भी देखी, जिसको लेकर उन्होंने कहा कि ये 100 फीसदी बताता है कि मौत हिरासत में रहने के दौरान हुई है या उनकी हत्या की गई है।

इसके अलावा कांग्रेस नेता ने कहा कि मुख्यमंत्री फडणवीस ने विधानसभा में झूठ बोला है, राहुल गांधी ने दावा करते हुए कहा कि इस हिंसा के लिए महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस जिम्मेदार हैं। राहुल गांधी ने आगे कहा कि RSS की विचारधारा संविधान को नष्ट करने की है, हम चाहते हैं कि इस मामले का तुरंत समाधान हो और जिन्होंने ऐसा किया है उन्हें सजा मिले, कोई राजनीति नहीं हो रही है, विचारधारा जिम्मेदार है, क्योंकि मुख्यमंत्री ने यह बयान दिया है इसलिए मुख्यमंत्री जिम्मेदार हैं, जिन्होंने उनकी हत्या की है वे जिम्मेदार हैं और जल्द से जल्द कार्रवाई होनी चाहिए।

महत्वपूर्ण बिंदु

  • इस घटना को देवेंद्र फडणवीस ने दुःख जताया और परभणी पुलिस अधिकारी अशोक घोरबंद का निलंबित कर दिया है।
  • इसके अलावा ये जांच करने का आदेश दिया है कि क्‍या इस मामले में पुलिस ने उचित पुलिस बल से अधिक का प्रयोग किया है?
  • सीएम देवेंद्र फडणवीस ने मृतक के परिजनों को दस लाख रुपये मुआवजा दिए जाने की घोषणा की है।

 

Related Articles

Back to top button