भाजपा के पास कोई योजना नहीं: केजरीवाल

बोले- दिल्ली के लोगों से नफरत करती है बीजेपी

विस चुनाव को लेकर आप पर हमलावर हुई भाजपा-कांग्रेस

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नर्ई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजधानी में सियासत जारी रही है। आप और भाजपा दोनों एक-दूसरे को घेरने में लगे हैं। कांग्रेस भी इसमें पीछे नहीं हैं। उधर आप की घोषणाओं से बीजेपी घबराकर आप पर हमलावर हो गई है। भाजपा का आरोप है कि आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल के लिए महिला व बुजुर्गों का सम्मान योजना महज एक चुनावी जुमला है।
केजरीवाल ने हर बार की तरह एक बार फिर झूठ का पुलिंदा लोगों के सामने रखा है, पर यह झूठ अब बासी हो गई है। इसलिए दिल्ली के लोग अब इनके झांसे में नहीं आने वाले हैं। दिल्ली के लोगों से नफरत करती है भाजपा पार्टी कार्यालय में मीडिया से बात करते हुए केजरीवाल ने सवाल किया कि यह कैसी राजनीति है? दिल्ली के लोगों से उन्हें इतनी नफरत क्यों है? दिल्ली के लोग उन्हें वोट क्यों दें? केजरीवाल ने आरोप लगाया कि भाजपा के पास दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कोई योजना नहीं है। वह सिर्फ केजरीवाल और आप को गाली देते हैं। 26 जनवरी की परेड में दिल्ली की झांकी और लोगों को भाग लेने से क्यों रोका जा रहा है?

गणतंत्र दिवस परेड पर राजनीति कर रही केंद्र सरकार

गणतंत्र दिवस परेड में दिल्ली की झांकी शामिल न होने पर आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सवाल उठाया है। केंद्र सरकार पर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली देश की राजधानी है इस कारण हर साल परेड में यहां की झांकी शामिल होनी चाहिए। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल ने अपने इस विवादित बयान से गणतंत्र दिवस की गरिमा का भी ध्यान नहीं रखा। इससे पहले भी उन्होंने 2014 में गणतंत्र दिवस से पहले रेल भवन पर धरना देकर गणतंत्र दिवस की गरिमा को तार-तार करने की कोशिश की थी।

आप जीत गई तब भी केजरीवाल नहीं बन सकते सीएम : संदीप दीक्षित

दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे और वरिष्ठ कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने आम आदमी पार्टी (आप) सुप्रीमो और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला। दीक्षित ने उत्पाद शुल्क नीति मामले में जेल से रिहाई के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा तय की गई जमानत शर्तों का हवाला देते हुए कहा कि केजरीवाल मुख्यमंत्री पद के लिए अयोग्य हैं। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी शीर्ष पद के लिए किसी को भी चेहरा बना सकती है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने कहा कि जब लोग वोट देने जाएं तो उन्हें पता होना चाहिए कि वे एक विधायक को चुनने जा रहे हैं न कि भावी दिल्ली के मुख्यमंत्री को, जिसके पास फैसलों को मंजूरी देने की शक्ति होगी। उन्होंने कहा कि मैं लोगों को बताना चाहता हूं कि जिन शर्तों पर केजरीवाल को जमानत दी गई है, उन्हें देखते हुए वह फाइलों पर हस्ताक्षर नहीं कर सकते या कार्यालय नहीं जा सकते।
इसलिए, जब वह बाहर आए तो उन्हें किसी को सीएम नियुक्त करना था और इसलिए आतिशी को यह पद दिया गया। अगर केजरीवाल जीतते भी हैं, जो कि होने वाला नहीं है, तो वह केवल विधायक ही रहेंगे।

लोगों का ध्यान मूल मुद्दों से भटकाना चाहते हैं पूर्व सीएम : सचदेवा

केजरीवाल के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि परेड में राज्य विशेष की झांकी को शामिल करने का फैसला एक समिति करती है। झांकियों की संख्या भी सीमित होती है, केजरीवाल को भी इसकी जानकारी है। फिर भी दिल्ली चुनाव में वह लोगों का ध्यान मूल मुद्दों से भटकाना चाहते हैं। सचदेवा ने सवाल किया कि वह बताएं कि झांकी में आखिर वह दिखाना क्या चाहते हैं? दिल्ली की टूटी सडक़ें या जलजमाव में डूबने से 62 लोगों की मौत की दर्दनाक कहानी? क्या वह यह दिखाना चाहते हैं कि लोगों के घर गंदा पानी आ रहा है या वह यमुना, जिसमें बीते 10 सालों से डुबकी लगाने की वह बात कर रहे हैं? सचदेवा ने कहा कि अगर उनको लगता है कि दिल्ली की कोई झांकी 26 जनवरी में शामिल करनी चाहिए तो पहले वह शीशमहल की झांकी सबको दिखाएं, जो उनके भ्रष्टाचार का परिचय दे रही है।

7000 करोड़ रुपये के घाटे में आप सरकार का बजट, योजनाओं का कैसे देंगे लाभ : बांसुरी स्वराज

भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने 2100 रुपये प्रति माह महिलाओं के खाते में देने की बात कही है। उन्होंने लोकसभा के चुनाव से पहले भी 1000 रुपये प्रतिमाह महिलाओं को देने की घोषणा की थी, फार्म भी भरवाए थे, पर दिया एक रुपया भी नहीं। केजरीवाल ने पंजाब में 2022 में इसी तरह की योजना की घोषणा की थी, लेकिन 2024 दिसंबर तक वहां की किसी भी बहन, महिला के खातों में पैसे नहीं पहुंचा।

आक्रोश

गृहमंत्री अमित शाह द्वारा सदन में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर पर की गई टिप्पणी के विरोध में आम आदमी पार्टी ने आज राजधानी लखनऊ में विरोध प्रदर्शन किया।

अल्लू अर्जुन के घर पर तोडफ़ोड़ करने वालों को कोर्ट ने दी जमानत

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
हैदराबाद। अभिनेता अल्लू अर्जुन के जुबली हिल्स स्थित घर में कल (22 दिसंबर) तोडफ़ोड़ करने वाले छह आरोपियों को जमानत मिल गई है। आज सुबह उन्हें हैदराबाद कोर्ट में पेश किया गया। इसके बाद कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी।
डीसीपी वेस्ट जोन, हैदराबाद के अनुसार कल शाम कुछ लोग प्लेकार्ड लेकर अचानक अल्लू अर्जुन के घर पहुंचे और नारेबाजी करने लगे। इनमें से एक व्यक्ति ने कंपाउंड पर चढक़र टमाटर फेंकने शुरू कर दिए। जब सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें दीवार से उतरने को कहा और मना किया, तो उनकी बीच कहासुनी हो गई। इसके बाद गुस्साए लोग दीवार से नीचे उतरे और सुरक्षाकर्मियों के साथ मारपीट की और रैंप पर रखे कुछ फूलों के गमले तोड़ दिए। आरोपियों का कहना है कि वो वहां शांति से प्रदर्शन करने गए थे। उन्होंने अपने बचाव में तोडफ़ोड़ की। साथ ही, एक आरोपी की तस्वीर सीएम रेवंत रेड्डी के साथ वायरल है। बीआरएस नेता कृषांक ने आरोप लगाया है कि रेड्डी श्रीनिवास 2019 के जिला परिषद प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र (जेडटीपीसी) चुनावों में रेवंत रेड्डी और कोडंगल कांग्रेस उम्मीदवार के करीबी सहयोगी थे।

जनता का ध्यान भटकाने का प्रयास कर रही भाजपा: डी.के. शिवकुमार

भाजपा नेता सीटी रवि ने महिला मंत्री पर की थी अभद्र टिप्पणी

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
बेंगलुरु। कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार ने आरोप लगाया कि गिरफ्तारी के बाद पुलिस द्वारा भाजपा नेता और एमएलसी सी.टी. रवि के साथ दुव्र्यवहार का दावा करके पार्टी एक महिला मंत्री के खिलाफ कथित रूप से अपमानजनक का इस्तेमाल करने के मूल मुद्दे से जनता का ध्यान भटकाने का प्रयास कर रही है।
अंतरात्मा की आवाज’ को महत्वपूर्ण करार देते हुए उन्होंने राज्य में भाजपा नेतृत्व पर रवि का समर्थन करने के लिए निशाना साधा, जिन्हें राज्य की मंत्री लक्ष्मी हेब्बालकर के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। रवि की रिहाई के उच्च न्यायालय के आदेश से संबंधित एक सवाल के जवाब में शिवकुमार ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘उनसे (भाजपा से) पूछिए कि उन्होंने (रवि) जो कहा वह सही था या नहीं। बाकी चीजों पर बाद में चर्चा करेंगे। यह उनकी पार्टी और नेता की संस्कृति को दर्शाता है… अदालत में जो हुआ, उसे उन पर (रवि) और पुलिस पर छोड़ दिया गया है। मुख्य मुद्दा उनकी और उनकी संस्कृति है।’’ उपमुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि रवि ने अतीत में कई लोगों के खिलाफ अपमानजनक का इस्तेमाल किया है।

पूछताछ

लखनऊ। प्रदर्शन के दौरान हुई प्रभात पांडे की मौत के मामले में हुसैनगंज थाने में अपना बयान दर्ज कराने पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और सांसद केएल शर्मा व अनिल यादव।

Related Articles

Back to top button