बसपा का जोरदार प्रदर्शन, पूरे यूपी में सुनाई दिये अमित शाह मुर्दाबाद के नारे

  • बाबा साहब के सम्मान में, बीएसपी मैदान में
  • डॉ. भीमराव अंबेडकर को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की टिप्पणी के खिलाफ देशभर में विरोध-प्रदर्शन

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती के अह्वान पर आज बसपा कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रर्दशन किया। पूरे उत्तर प्रदेश में अमितशाह मुर्दाबाद के नारे लगे। आज का प्रर्दशन गृहमंत्री के उस बयान के विरोध में था जो उन्होंने सदन में बाबा साहब पर बोलते हुए दिया था। हालांकि मायावती इस पूरे प्रकरण पर देर से बोली लेकिन जब वह बोली तो सभी ने सुना। हालांकि आज मौसम सर्द था और हल्की बूंदा-बांदी ने इसे और ज्यादा सर्द बना दिया था। मौसम की परवाह न करते हुए बसपा कार्यकर्ताओं ने पूरे उत्तर प्रदेश मे अपनी जोरदार उपस्थिति दर्ज कराई। डॉ. भीमराव अंबेडकर को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की टिप्पणी के खिलाफ देशभर में विरोध-प्रदर्शन देखने को मिला। इसी कड़ी में बहुजन समाज पार्टी ने गृह मंत्री अमित शाह के हालिया बयान के विरोध में आज पूरे उत्तर प्रदेश में प्रदर्शन किया। मायावती ने देश भर में जिला मुख्यालयों पर शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन को सफल बनाने की सर्वसमाज से अपील की है। इस प्रदर्शन के दौरान पार्टी ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और अमित शाह के बयान की आलोचना की गयी। विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया। और संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त सुरक्षा उपाय किए गए हैं, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से निपटा जा सके। इसके अलावा, पुलिस ने प्रदर्शनकारियों की गतिविधियों पर भी नजर रखने के लिए विशेष इंतजाम किए हैं।

बसपा सुप्रीमो मायावती के आदेश पर सड़कों पर उतरे बसपा नेता

फर्रूखाबाद में बसपा कार्यकर्ताओं को प्रशासन ने कलेक्ट्रेट जाने से रोका तो वह नाराज होकर सड़क पर ही धरने पर बैठ गये। बसपा सुप्रीमो मायावती के आदेश पर सड़कों पर उतरे बसपा नेता किसी भी कीमत पर आगे बढऩे के लिए उतारू थे। वह गृहमंत्री अमित शाह से माफी मांगने और उनके इस्तीफे की मांग कर रहे थे। बाद में बसपा कार्यकर्ता अम्बेडकर प्रतिमा पर पहुचे और वहां जमकर प्रदर्शन और नारेबाजी की। बसपा नेताओ को कलेक्ट्रेट परिसर में ज्ञापन देने से एसडीएम सदर रजनीकांत पांडे के नेतृत्व पुलिस प्रशासन ने रोक दिया था।

Related Articles

Back to top button