मेलबर्न टेस्ट में रोहित शर्मा चलेंगे मास्टर स्ट्रोक, प्लेइंग इलेवन में हो सकते हैं बड़े बदलाव ! 

4PM न्यूज़ नेटवर्क: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का चौथा मुकाबला 26 दिसंबर को मेलबर्न के मैदान में खेला जाएगा। अभी तक सीरीज बराबरी पर है और जो टीम अगला मैच जीतेगी, वो अजेय बढ़त हासिल करने में कामयाब हो जाएगी। ऐसे में अब सीरीज के चौथे मैच से पहले सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या कप्तान रोहित शर्मा प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव करेंगे। वैसे तो अभी पक्का नहीं है, लेकिन जो सूत्रों के मुताबिक जानकारी सामने आई है, उससे पता चला है कि एक बदलाव तो होता हुआ नजर आ रहा है। आपको बता दें कि ऑस्‍ट्रेलिया ने एक दिन पहले ही दो बदलावों के साथ अपनी प्‍लेइंग इलेवन घोषित कर दी है। ऐसे में अब सबकी निगाहें भारत की प्‍लेइंग इलेवन पर टिकी हुईं हैं। वहीं पैट कमिंस ने पिच को देखते हुए मेलबर्न टेस्‍ट में भी उसी गेंदबाजी कॉम्बिनेशन के साथ उतरने का फैसला किया है, जो पिछले मुकाबलों में देखने को मिला था। ऐसे में भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा भी शायद ही गेंदबाजी काम्बिनेशन में कोई छेड़छाड़ करें।

रोहित शर्मा प्लेइंग इलेवन में कर सकते हैं बड़े बदलाव !

भारत के बल्‍लेबाजी क्रम में बदलाव की संभावना नहीं है। हालांकि गेंदबाजी लाइन अप में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। जसप्रीत बुमराह के अलावा कोई अन्‍य गेंदबाज कुछ खास नहीं कर सका है, लेकिन रोहित शर्मा उसी तेज गेंदबाजी आक्रमण पर भरोसा करना चाहेंगे। वहीं स्पिन विभाग भारत के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। पिछले मुकाबले में रवींद्र जडेजा ने अच्‍छी बल्‍लेबाजी की थी, लेकिन गेंद से उनका प्रदर्शन बेहद साधारण रहा था। ऐसे में उनकी जगह वाशिंगटन सुंदर को मौका मिलने की संभावना है।

ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये भी है कि क्या रोहित शर्मा ओपन करेंगे या​ फिर एक और दफा वे मिडल आर्डर में खेलने के लिए उतरेंगे। माना जा रहा है कि पारी का आगाज एक बार फिर से यशस्वी जायवाल और केएल राहुल ही करेंगे। रोहित शर्मा नीचे के क्रम में बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे। बता दें कि ये सीरीज का सबसे अहम मुकाबला है, इसलिए कप्तान और टीम मैनेजमेंट कोई भी बड़ा रिस्क लेने के मूड में नहीं है।

भारत की संभावित प्लेइंग 11

  • केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली,
  • रोहित शर्मा (कप्तान), ऋषभ पंत, वॉशिंगटन सुंदर, नीतीश रेड्डी,
  • मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और आकाश दीप।

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11

  • सैम कोंस्टास, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड,
  • एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिच मार्श, पैट कमिंस (कप्तान),
  • मिचेल स्टार्क, नाथन लायन और स्कॉट बोलैंड।

 

 

Related Articles

Back to top button