जयपुर LPG टैंकर ब्लास्ट में दो और ने तोड़ा दम, अब तक 17 लोगों की मौत
4PM न्यूज़ नेटवर्क: राजस्थान की राजधानी जयपुर से दर्दनाक घटना सामने आई है। दरअसल, राजस्थान के जयपुर में 20 दिसंबर को LPG टैंकर में ब्लास्ट हुआ बुधवार (25 दिसंबर) को ब्लास्ट में झुलसे 2 लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है अब तक 17 लोग दम तोड़ चुके हैं और 16 लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। जयपुर-अजमेर हाईवे पर एलपीजी टैंकर ब्लास्ट मामले में मृतकों की संख्या बढ़ती जा रही है। आज अस्पताल में भर्ती दो और मरीजों की मौत हो गई। बुधवार को सबसे पहले विजेता नाम की युवती की मौत हुई और वहीं कुछ देर बाद विजेंद्र ने दम तोड़ दिया।
मिली जानकारी के अनुसार जयपुर में गैस टैंकर हादसे में शामिल चालक जयवीर पुलिस के सामने पेश हुआ। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि घटना की जांच कर रहा विशेष जांच दल (SIT) जयवीर से पूछताछ करेगा। बताया जा रहा है कि मथुरा का रहने वाला जयवीर (40) हादसे के समय टक्कर से होने वाले नुकसान को भांपते हुए फरार हो गया था। पुलिस के मुताबिक, जयवीर ने घटना के बाद दिल्ली में रहने वाले गैस टैंकर मालिक अनिल पंवार को फोन किया और फिर अपना फोन बंद कर लिया।