CM आतिशी ने BJP नेता पर लगाया पैसे बांटने का आरोप, ED-CBI से की गिरफ्तारी की मांग
4PM न्यूज़ नेटवर्क: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने बुधवार (25 दिसंबर) को प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय जनता पार्टी पर बड़ा आरोप लगाया है। सीएम आतिशी ने कहा कि नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र जहां से अरविंद केजरीवाल चुनाव लड़ते हैं वहां लोगों के वोटर कार्ड चेक करके बीजेपी लोगों को पैसे बांट रही है। आज प्रवेश वर्मा अपने सरकारी आवास पर पैसे बांटते पकड़े गए हैं। इस मामले में आतिशी का कहना है कि प्रवेश वर्मा को सांसद के तौर पर मिले पैसे का दुरुपयोग किया जा रहा है। यह घटना उस समय हुई, जब महिलाएं झुग्गियों से बुलाकर वहां लाई गई थीं और उन्हें 1100 रुपये के लिफाफे दिए गए। इसके अलावा उन्होंने कहा कि मैं ED और CBI से कहना चाहती हूं कि प्रवेश वर्मा के घर पर अभी भी करोड़ों रुपये की नकदी पड़ी है, आप अभी जाइए।
आतिशी ने कहा कि मैं चुनाव आयोग से कहना चाहती हूं कि ED और दिल्ली पुलिस से प्रवेश वर्मा के सरकारी आवास पर छापा मरवाएं और उन्हें अभी गिरफ्तार करवाएं। भाजपा हारी हुई चुनाव जीतने की कोशिश कर रही है। उन्होंने बताया हम इसकी आधिकारिक शिकायत पुलिस और चुनाव आयोग से करेंगे। जिस पर्चे में पैसे बांटे जा रहे हैं, उस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जेपी नड्डा की तस्वीरें भी हैं। वहीं दूसरी तरफ प्रवेश वर्मा ने CM आतिशी के आरोपों पर जवाब देते हुए कहा कि पिछले कुछ दिनों से आम आदमी पार्टी के नेता उनके घर के आसपास घूम रहे हैं। वर्मा ने अपने पिता की संस्था का जिक्र करते हुए कहा कि उनकी संस्था ने पिछले 25 वर्षों में कई सामाजिक कार्य किए हैं।
महत्वपूर्ण बिंदु
- CM आतिशी के आरोपों और BJP के जवाब के बाद राजनीतिक माहौल और भी गर्म हो गया है।
- अब यह मामला अब चुनाव आयोग और पुलिस के समक्ष पहुंच गया है, जिससे आगे की कार्रवाई का इंतजार है।