BJP के कार्यक्रम में ‘ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम’ गाने पर बवाल, गायिका से मंगवाई माफी, विपक्ष ने भाजपा को घेरा
4PM न्यूज़ नेटवर्क: बिहार की राजनीति में सियासी घमासान मचा हुआ है। बिहार में अटल जयंती समारोह के मौके पर महात्मा गांधी के भजन ‘रघुपति राघव राजा राम’ की ‘ईश्वर अल्लाह तेरो नाम’ वाली लाइन पर बवाल बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। वहीं विपक्ष इसे लेकर भाजपा सरकार पर लगातार हमलावर है। आपको बता दें कि कांग्रेस और RJD प्रमुख लालू यादव ने कार्यक्रम का वीडियो शेयर करते हुए भाजपा पर निशाना साधा है। बिहार में ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम गाने को लेकर विवाद हुआ है। दरअसल, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की याद में आयोजित एक कार्यक्रम में हुआ जहां लोकगायिका देवी ने इस भजन की प्रस्तुति दी थी। यह भजन है ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम…। इसके बाद कार्यक्रम में हंगामा हो गया और लोकगायिका को माफी मांगनी पड़ी। यह घटना पटना के गांधी मैदान स्थित बापू सभागार में हुई।
कांग्रेस ने सोशल मीडिया के जरिए एक्स पर लिखा कि ‘पटना में अटल जी की जयंती पर सरकार ने ‘मैं अटल रहूंगा’ कार्यक्रम रखा। इसमें लोक गायिका देवी ने जैसे ही गांधी जी के प्रिय भजन ‘रघुपति राघव राजा राम’ गाया, सामने बैठे बीजेपी के नेताओं ने हंगामा काट दिया। लोक गायिका को गांधी जी का भजन गाने के लिए माफी मंगवाई गई। गांधी जी को लेकर आरएसएस-बीजेपी के लोगों में कितनी नफरत भरी है, ये घटना उसकी बानगी है। गोडसे की विचारधारा के लोग गांधी जी का सम्मान नहीं कर सकते। लेकिन वे याद रखें, ये देश गोडसे नहीं, गांधी जी की विचारधारा से चलेगा।
महत्वपूर्ण बिंदु
- लोकगायिका देवी ने ‘भारत माता की जय’ और ‘अटल बिहारी वाजपेयी अमर रहें’ के नारे भी लगाए।
- इसे लेकर ही कार्यक्रम में विवाद और हंगामा हो गया था, इसके बाद लोकगायिका को माफी भी मांगनी पड़ी।
- इसके बाद अपनी जगह पर खड़े होकर ‘जय श्री राम’ के नारे लगाए।
- इस तरह हंगामा थोड़ा शांत करने का प्रयास किया गया।