अधिकारी रोजाना जनता की शिकायतों का करेंगे निस्तारण: कौशल राज शर्मा
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। वाराणसी के जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने प्रत्येक दिन अधिकारियों को जनता की शिकायतों के निस्तारण की जिम्मेदारी सौंपी है। बनारस के रायफल क्लब में अधिकारी प्रत्येक दिन सुबह दस बजे से 12 बजे तक बैठ कर जनता की शिकायतों को सुनेंगे। जिलाधिकारी की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि सोमवार को अपर जिलाधिकारी नगर बैठेंगे।
अगर अपर जिलाधिकारी नगर नहीं रहेंगे तो सीआरओ या अपर नगर मजिस्ट्रेट इस कार्य को मूर्तरूप देंगे। दूसरे दिन मंगलवार को अपर जिलाधिकारी प्रशासन या अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम जनता की शिकायतों को सुनेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी तय समय पर बैठे व गंभीरता से शिकायतों का निस्तारण करें। इसी क्रम में बुधवार को अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व व अपर नगर चतुर्थ जनता की शिकायतों का निस्तारण करेंगे। जिलाधिकारी ने जारी आदेश में कहा है कि गुरुवार को अपर जिलाधिकारी नगरिक आपूर्ति तथा अपर नगर मजिस्ट्रेट तृतीय जिला रायफल क्लब में बैठेंगे। अपर जिलाधिकारी प्रोटोकॉल व अपर उप जिलाधिकारी सदर तथा शनिवार को अपर जिलाधिकारी नागरिक आपूर्ति व डिप्टी कलेक्टर राजस्व जनता की समस्याओं को सुनेंगे। जिलाधिकारी ने जारी आदेश में कहा कि सभी अधिकारी नियमित जनता की समस्या सुने। निस्तारण करे। अगर किसी विभाग से जुड़ा मामला है तो समय अवधि में निस्तारण का निर्देश दें। सभी शिकायतों को रजिस्टर में अंकित करें।