दिल्ली में CM हाउस पर हाई वोल्टेज ड्रामा, पुलिस से AAP नेताओं की हुईं नोकझोंक, धरने पर बैठे संजय सिंह और सौरभ भारद्वाज
4PM न्यूज नेटवर्क: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है। चुनाव से पहले सीएम हाउस को लेकर आम आदमी पार्टी और भाजपा में जुबानी जंग तेज हो गई है। भाजपा केजरीवाल पर ‘शीशमहल’ बनाने को लेकर आरोप लगा रही है। बीजेपी ने सीएम हाउस से गोल्ड प्लेटेड टॉयलेट सीट गायब होने का आरोप लगाया। इस मामले में AAP नेता संजय सिंह और सौरभ भारद्वाज समेत अन्य नेता सीएम हाउस पहुंचे हैं। इन नेताओं का कहना है कि बीजेपी कह रही है कि वहां लग्जरी सुविधाएं हैं। अगर वहां लग्जरी सुविधाएं हैं तो खोलकर दिखाया जाना चाहिए। इसे लेकर बुधवार (8 जनवरी) को आम आदमी पार्टी के नेता और सांसद संजय सिंह और आतिशी सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा के आरोपों पर जमकर पलटवार किया है।
https://x.com/AHindinews/status/1876870126244364483
आम आदमी पार्टी और भाजपा में जुबानी जंग तेज
दरअसल, बीजेपी का कहना है कि सीएम हाउस से गोल्ड प्लेटेड टॉयलेट सीट गायब हैं। वहीं अब आम आदमी पार्टी सांसद आज सीएम हाउस पहुंचे। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि वो मीडिया के साथ सीएम हाउस जाएंगे और सच उजागर करेंगे। AAP ने बीजेपी से पीएम हाउस को भी दिखाने की मांग की है।
इस दौरान सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली के सीएम के लिए जो घर बनाया गया था उस घर में जाएंगे और सोने के बने टॉयलेट और स्विमिंग पुल को ढूढेंगे। उसके बाद पीएम आवास जाएंगे, दिल्ली के सीएम आवास 6 फ्लैग स्टाफ मार्ग जाएंगे और ढूंढेंगे कि शराब के बार कहां हैं? वहीं इस मामले में दिल्ली हाउस के बाहर पुलिस ने भीड़ को रोक लिया है। सीएम हाउस के बाहर बेरिकेडिंग की गई थी, पुलिस ने बेरिकेडिंग क्रॉस नहीं करने दी, जिसके बाद विवाद बढ़ गया। इस दौरान AAP नेताओं की पुलिस से नोकझोंक हो गई। राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि हमें अंदर जाने के लिए अनुमति नहीं चाहिए, हमें बेवजह रोका जा रहा है, इसके बाद नेता सड़क पर ही बैठ गए।
आप सांसद संजय सिंह और सौरभ भारद्वाज छह फ्लेक स्टाफ रोड स्थित सीएम हाउस पहुंचे। आप नेताओं को पहुंचने से पहले ही पुलिस ने सुरक्षा सीएम हाउस पर नाकाबंदी कर दी थी। दिल्ली पुलिस ने आप नेताओं को सीएम आवास जाने से रोका। पुलिस के साथ आप नेताओं ने बहस भी हुई। दोनों नेता धरने पर बैठ गए।
पूरे देश में झूठ फैलाया गया: आप सांसद
आप सांसद संजय सिंह ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि “पूरे देश में झूठ फैलाया गया, सीएम के आवास में मिनी बार है, सोने के टॉयलेट है, स्विमिंग पुल है। वहां जाकर ढूढेंगे आप लोगों के साथ, पीएम मोदी का राजमहल देखने चलेंगे। उनके शूट, जूते देखने चलेंगे। पूरे देश के सामने सच्चाई आएगी, सच क्या है और झूठ क्या है? इसके बाद AAP नेता भारद्वाज का कहना है कि हम बीजेपी नेताओं को सीएम हाउस दिखाना चाहते हैं। हम लोग पीएम हाउस भी जाएंगे और वहां भी सुविधाएं देखना चाहेंगे।
महत्वपूर्ण बिंदु
- आप सांसद संजय सिंह और सौरभ भारद्वाज छह फ्लेक स्टाफ रोड स्थित सीएम हाउस पहुंचे।
- आप नेताओं को पहुंचने से पहले ही पुलिस ने सुरक्षा सीएम हाउस पर नाकाबंदी कर दी थी।
- दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी के नेताओं को सीएम आवास जाने से रोका।
- पुलिस के साथ आप नेताओं ने बहस भी हुई और दोनों नेता धरने पर बैठ गए।