ChatGPT मेकर सैम ऑल्टमैन पर बहन ने लगाया यौन शोषण का आरोप 

4PM न्यूज नेटवर्क: Chat GPT डेवलप करने वाली कंपनी OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन की मुश्किलें बढ़ती हुईं नजर आ रहीं हैं। सैम ऑल्टमैन पर उनकी ही बहन ने बड़ा आरोप लगाया है।  सैम ऑल्टमैन की बहन ने फेडरल कोर्ट में मुकदमा दायर किया और अपने भाई, जो कि OpenAI के CEO हैं, पर लगभग एक दशक तक यौन शोषण करने का आरोप लगाया है। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार, 30 वर्षीय एनी ऑल्टमैन ने आरोप लगाया कि 1990 के दशक के आखिर से 2000 के दशक की शुरुआत तक Missouri में सैम ऑल्टमैन ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया और उनके साथ छेड़छाड़ की।

https://x.com/sama/status/1876780763653263770

जानिए पूरा मामला

जानकारी के अनुसार एनी ऑल्टमैन ने CEO सैम ऑल्टमैन पर आरोप लगाते हुए कहा की जब वह 3 साल की थी, तब से उनका शोषण शुरू हुआ और जब अंतिम घटना हुई, तब सैम एडल्ट था और वह नाबालिग थी। एनी ऑल्टमैन पहले भी सोशल मीडिया पर यह दावा कर चुकी है कि सैम ऑल्टमैन ने उनका शोषण किया था।

वहीं सैम ऑल्टमैन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी मां और भाइयों की ओर से एक बयान जारी कर इन आरोपों को पूरी तरह से झूठा बताया। उन्होंने अपने बयान में कहा कि “जो भी आरोप लगाये गए हैं, उससे हमारा पूरा परिवार बहुत अधिक परेशान है।” सैम ऑल्टमैन ने कहा, “एनी हमसे अधिक धन की मांग कर रही है। बीते वर्षों में हमने एनी का सपोर्ट करने और उसे स्टेबिलिटी देने में मदद करने के लिए कई तरीकों से प्रयास किया है।”

सैम ऑल्टमैन ने अपनी सफाई में कहा कि “हमने उसे मंथली फाइनेंशियल सपोर्ट प्रदान किया है, सीधे उसके बिलों का भुगतान किया है, उसके किराए का भुगतान किया है, उसे रोजगार के अवसर खोजने में मदद की है, उसे चिकित्सा सहायता दिलाने का प्रयास किया है। उसे ट्रस्ट के माध्यम से एक घर खरीदने की पेशकश भी की है।

महत्वपूर्ण बिंदु

  • मिसौरी राज्य कानून के तहत, कोई 31 वर्ष की आयु तक बचपन में यौन शोषण के लिए दावा कर सकते हैं।
  • एन ऑल्टमैन हर्जाने के लिए मुकदमा कर रही हैं, उनका दावा है कि उन्हें गंभीर भावनात्मक संकट का सामना करना पड़ा है और उनके मानसिक स्वास्थ्य उपचार से संबंधित मेडिकल बिलों में वृद्धि हो रही है।

Related Articles

Back to top button