चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने खेला बड़ा दांव, इस दिग्गज क्रिकेट को बनाया मेंटर
4PM न्यूज नेटवर्क: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर अब टीमों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। वहीं आईसीसी की ओर से इसका शेड्यूल पहले ही जारी कर दिया गया है। आपको बता दें कि यह पहला मुकाबला 19 जनवरी को खेला जाएगा। हालांकि अभी तक इंग्लैंड को छोड़कर बाकी किसी टीम के स्क्वाड का ऐलान नहीं किया गया है। इस बीच अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने एक बड़ा दांव खेला है। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने यूनिस खान को अपना मेंटर बनाया है। अफगानिस्तान को एक कठिन ग्रुप में रखा गया है। टीम अपने सारे लीग मैच पाकिस्तान में ही खेलेगी। माना जा रहा है कि यूनिस खान केवल चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ही मेंटर की भूमिका में नजर आएंगे।
ACB ने यूनिस खान को बनाया अपना मेंटर
इसे लेकर अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) के अधिकारी ने बुधवार (8 जनवरी) को क्रिकबज से बातचीत में इसकी पुष्टि की है। यूनिस इससे पहले साल 2022 में अफगानिस्तान के बल्लेबाजी कोच रह चुके हैं। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान यूनिस खान ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अफगानिस्तान के मेंटर के रूप में काम करेंगे।
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रवक्ता सईद नसीम सादात ने कहा कि एसीबी ने पूर्व अनुभवी टॉप ऑर्डर पाकिस्तानी खिलाड़ी यूनिस खान को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए मेंटर नियुक्त किया है। वह (यूनिस) पाकिस्तान में इवेंट शुरू होने से पहले टीम में के साथ जुड़ेंगे और उन्हें फायदा मिल सकता है।
यूनिस ने संन्यास के बाद उन्होंने कई टीम में कोच की भूमिका भी निभाई। यूनिस ने पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में पेशावर जाल्मी के साथ काम किया है, जबकि हाल ही में उन्होंने अबू धाबी टी10 लीग में बांग्ला टाइगर्स के लिए हेड कोच के रूप में काम किया था। यूनिस खान आईसीसी रैंकिंग में दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज रहे हैं। उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर में 118 टेस्ट मैच में 10099 रन बनाए हैं, जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 313 रन बनाए।
महत्वपूर्ण बिंदु
- अफगानिस्तान की टीम का पहला मुकाबला 21 फरवरी को साउथ अफ्रीका से होगा।
- इसके बाद टीम 26 फरवरी को इंग्लैंड से भिड़ेगी और आखिरी लीग मैच में उसका सामना ऑस्ट्रेलिया से 28 फरवरी होना है।
- अफगानिस्तान की टीम चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के कठिन ग्रुप में है, जहां उसके लिए एक जीत भी बड़ी बात होगी।
- हालांकि अभी तक अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टीम का ऐलान तो नहीं किया है, लेकिन माना जा रहा है कि 12 जनवरी से पहले पहले पूरी टीम घोषित कर दी जाएगी।