शीशमहल पर राजमहल बना भाजपा के लिए आफत
हाड़ कंपाती ठंड में गरमाई दिल्ली की सियासत
- सीएम आवास के बाहर धरने पर बैठे संजय सिंह और सौरभ भारद्वाज
- पुलिस से हुई आप नेताओं की नोकझोंक
- सीएम आवास के बाहर बढ़ाई गई सुरक्षा
- विस चुनाव में अखिलेश व ममता आप के साथ
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। हाड़ कंपाती ठंड के मौसम में दिल्ली की सियासत तेजी से गरमाने लगी है। चुनावों के एलान के बाद से सभी सियासी दल पूरे जोश में आ गए हैं। जहां आप सरकार ने विपक्षी दल भाजपा पर हल्ला बोल दिया है। बीजेपी के सीएम हाउस पर शीशमहल के बयान को लेकर आप ने उसके खिलाफ मोदी के राजमहल का मामला उठाकर घेर लिया है।
आप नेताओं के कड़े तेवर के बाद सीएम आवास के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। संजय सिंह और सौरभ भारद्वाज दिल्ली सीएम आवास के बाहर पहुंचे। आप नेताओं को सीएम आवास में जाने से पुलिस ने रोक दिया है। भाजपा के शीश महल’ आरोपों के बाद कल, संजय सिंह ने भाजपा को मीडिया कर्मियों के साथ सीएम आवास पर जाने की चुनौती दी थी। बता दें दिल्ली में 70 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव आयोग ने कल चुनाव की तारीख की घोषणा की थी। दिल्ली में 5 फरवरी को एक चरण में चुनाव होगा और नतीजे 8 फरवरी को आएंगे।
ढ़ूंढ़ा जाए, कहां है शराब बार, सोने का शौचालय : सौरभ
दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री आवास सरकारी पैसे से बने हैं तो आज मीडिया के जरिए लोगों को दोनों भवनों के दर्शन करवा दिए जाएं। भाजपा का दावा था कि (दिल्ली के)मुख्यमंत्री आवास पर एक स्वीमिंग पूल है, शराब का बार बना हुआ है, सोने का शौचालय बना हुआ है तो चलिए ढ़ूंढ़ा जाए। केंद्र सरकार और भाजपा को तो खुश होना चाहिए कि हम अपनी पोल खुद खोलने जा रहे हैं। अब भाजपा क्यों घबरा रही है? शायद इसलिए घबरा रही है क्योंकि फिर उन्हें प्रधानमंत्री आवास दिखाना पड़ जाएगा।
भाजपा प्रधानमंत्री का राजमहल दिखाए : संजय सिंह
आप सांसद संजय सिंह ने 2700 करोड़ रुपये में बने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आलीशान राजमहल को भाजपा को दिखाने की चुनौती दी। संजय सिंह ने भाजपा से मांग की है कि वह पीएम का राजमहल दिखाएं। संजय सिंह ने कहा था कि वे आज मीडिया के साथ पहले मुख्यमंत्री आवास जाएंगे। उसके बाद प्रधानमंत्री का आवास देखने जाएंगे। आप नेता संजय सिंह और सौरभ भारद्वाज दिल्ली सीएम आवास के बाहर पहुंचे हैं। सीएम आवास के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। आप नेताओं को सीएम आवास में जाने से पुलिस ने रोक दिया है। दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज और आप सांसद संजय सिंह की मुख्यमंत्री आवास के बाहर तैनात पुलिसकर्मियों के साथ तीखी नोकझोंक हुई। मुख्यमंत्री आवास के बाहर पुलिस बैरिकेडिंग लगा दी गई है और भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया है। आप नेता संजय सिंह और सौरभ भारद्वाज धरने पर बैठ गए। संजय सिंह का आरोप है कि पीएम मोदी के 2,700 करोड़ रुपये में बने राजमहल में 300 करोड़ की कालीन बिछी हुई है, 200 करोड़ का झूमर लगा है और वह 10-10 लाख के पेन, 6,700 जोड़ी जूते व 5,000 सूट का इस्तेमाल करते हैं। हम यह चाहते हैं कि दिल्ली और देश के लोगों को सच्चाई पता पता चले।
सीएम को तीन महीने में दूसरी बार आवास से निकाला : केजरीवाल
आम आदमी पार्टी (आप) संयोजक अरविंद केजरीवाल का आरोप है कि तीन महीने में दूसरी बार भाजपा ने आतिशी को फिर से मुख्यमंत्री आवास से निकाल दिया। भाजपा दिल्ली का चुनाव बुरी तरह से हार रही है। इस कारण बौखलाहट में भाजपा नेता इस तरह की गंदी राजनीति पर उतर आए हैं। वहीं, आतिशी ने कहा कि उनको पहली बार घर से निकाला तो उन्होंने दिल्ली की सड़कें ठीक करवाईं, फ्लाईओवर बनवाए, अनेक नए स्कूल बनवाए, मोहल्ला क्लीनिक में रुके हुए टेस्ट-दवाएं शुरू करवाईं। इस बार महिलाओं को 2100 रुपये, बुजुर्गों को मुफ्त इलाज और पुजारियों-ग्रंथियों को 18 हजार रुपये की सम्मान राशि दिलवाई जाएगी।
सपा का वोटर हमेशा के लिए कांग्रेस में शिफ्ट हो जाएगा : संदीप दीक्षित
अखिलेश के आप को सपोर्ट करने के बायन पर कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने उन्हें अगाह किया है। उन्होंने कहा,अगर वह आम आदमी पार्टी का मंच साझा करेंगे तो दिल्ली में सपा का वोटर हमेशा के लिए कांग्रेस में शिफ्ट हो जाएगा। इसमें हमारा फायदा है, अरविंद केजरीवाल हार रहे हैं, इसमे कोई शक नहीं है। केजरीवाल का अधिकतर वोटर इस समय शीला दीक्षित को याद कर रहा है।
आम आदमी पार्टी के नेताओं के साथ मंच भी साझा करेंगे : अखिलेश
इससे पहले सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने भी मंगलवार को आम आदमी पार्टी को समर्थन देने की बात कही थी। उन्होंने कहा कि वह आम आदमी पार्टी के नेताओं के साथ मंच भी साझा करेंगे। अखिलेश यादव ने कहा था कि दिल्ली में वह कांग्रेस का नहीं, बल्कि आम आदमी पार्टी का साथ देंगे। उन्होंने कहा कि बीजेपी को सिर्फ आप ही हरा सकती है।
कांग्रेस ने दिल्ली के लिए लॉन्च की जीवन रक्षा योजना
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने आज अपनी दूसरी गारंटी लॉन्च कर दी है। इस गारंटी के तहत हर दिल्लीवालों को 25 लाख का बीमा मिलेगा। कांग्रेस ने दिल्ली में प्यारी दीदी के बाद जीवन रक्षा योजना का एलान किया है। राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने स्वास्थ्य बीमा योजना की गारंटी देते हुए कहा कि अगर दिल्ली में कांग्रेस की सरकार बनी तो दिल्ली के हर नागरिक को 25 लाख का स्वास्थ्य बीमा मिलेगा। इससे पहले कांग्रेस ने दिल्ली की महिलाओं के लिए 2500 रुपये हर माह देने का वादा किया था।