03 बजे तक की बड़ी खबरें
1 दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। नेता एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। वहीं इसी बीच आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘भाजपा ने दिल्ली को भारत की अपराध राजधानी बना दिया है। दिल्ली में डकैती, चेन स्नैचिंग, गैंगवार हो रहे हैं, महिलाओं का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। भाजपा दिल्ली के लोगों से नफरत करती है। अपनी नफरत के कारण ही वे पिछले 25 सालों से दिल्ली की सत्ता में वापस नहीं आए हैं।
2 कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने विधानसभा चुनाव में महा विकास अघाड़ी की हार का कारण सीटों के बंटवारे में देरी को बताया है. उन्होंने यहां तक कह दिया कि इसमें नाना पटोले और संजय राउत शामिल थे. वडेट्टीवार ने कहा कि मीटिंग का समय 11 बजे था और 2 बजे आते थे, नेता देर से आते थे इस वजह से बैठकें लंबी हो गईं. एक जगह से दूसरी जगह जाकर प्रचार भी नहीं कर पाए. अगर यह झमेला दो दिन में खत्म हो जाता तो हमारे पास समय होता.
3 अपनी मांगों को लेकर किसान लगातार धरने पर बैठे हैं। ऐसे में सोनीपत जिले के खरखौदा में किसानों ने किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के समर्थन में प्रदर्शन किया जो 46 दिनों से आमरण अनशन पर हैं। किसानों का कहना है कि सरकार उनकी मांगों को गंभीरता से नहीं ले रही है। उन्होंने सरकार को चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगें जल्द पूरी नहीं हुईं तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
4 बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि यूपी-बिहार के लोगों का अपमान पूर्वांचली समाज का अपमान यही आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल की पहचान है। जिस प्रकार उन्होंने अपना बयान दिया, उस बयान से पूर्वांचली समाज के लोगों को गहरी चोट पहुंची है। इसके अलावा स्वयं केजरीवाल ने बोला है और जिसका वीडियो भी वायरल है कि यूपी-बिहार के लोग 500-500 रूपये देकर पांच लाख का इलाज कराके चले जाते हैं। जिससे दिल्ली की स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा जाती है।
5 केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने अरविंद केजरीवाल के बयान पर कटाक्ष किया है. उन्होंने कहा अरविंद केजरीवाल खुद धोखेबाज हैं. अन्ना हजारे को धोखा दिया, दिल्ली के लोगों को धोखा दिया. शराब घोटाला, शिक्षा घोटाला और स्वास्थ्य घोटाला किया. वो बिहार और पूर्वांचल के लोगों को कहते हैं कि 500 रुपये का टिकट कटाकर आते हैं और 5 लाख का इलाज कराते हैं. इन्हें दिल्ली से भगाओ. केजरीवाल जिस थाली में खाते हैं उसी में छेद करते हैं. इनका ये पुराना रिकॉर्ड है.
6 कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने वोटर लिस्ट में हो रही धांधली को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पूर्वांचल और एंटी पूर्वांचल ये कोई मैटर नहीं है। आप किसी भी समाज, समुदाय या किसी भी जगह के हों, वोटर लिस्ट में आपका नाम होना अनिवार्य है। हमने देखा है कि कई लोग यहां नहीं रहते, अपनी पार्टी के वोटों को डलवाने के लिए ऐसे लोगों का वोट बनवा देते हैं जो सिर्फ इलेक्शन के समय वहां वोट करें और ऐसे लोगों का वोट कटवा देते हैं जो दूसरी पार्टी के हो। ये सभी पार्टियां करती हैं। अगर आम आदमी पार्टी को ऐसा लगता है तो उन्हें इलेक्शन कमीशन में जाना चाहिए।
7 उत्तराखंड में आयुष्मान कार्ड का सत्यापन किया जा रहा है ताकि दोहरी स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ लेने वालों की पहचान की जा सके। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस संबंध में निर्देश दिए हैं। बैठक में बताया गया कि राज्य में कई व्यक्तियों ने अन्य योजना के कार्ड के साथ ही आयुष्मान कार्ड भी बनाए हुए हैं। इनमें राज्य कर्मचारी बीमा योजना के सबसे अधिक व्यक्ति हैं।
8 कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि दिल्ली को सजाने, संवारने, निर्माण करने और विकास में सबसे अधिक योगदान उन लोगों का है, जो पूर्वांचल से आकर यहां बसे हैं। बाहर से जो लोग नौकरी, व्यापार या अन्य कारणों से दिल्ली आए और यहां बस गए, उन्होंने दिल्ली के विकास में अपना धन, मन और श्रम अर्पित किया है। यदि कोई पार्टी उन्हें “बाहरी” कहती है, तो उसे इसके लिए माफी मांगनी चाहिए।
9 पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने जजों के लिए आवास की व्यवस्था न होने पर तीखी टिप्पणी की है। कोर्ट ने कहा कि अगर सरकार चाहे तो जजों को गोशाला में बिठा दे। बता दें कि हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार की डेराबस्सी के एसडीएम कार्यालय को खाली करने के आदेश पर पुनर्विचार की अर्जी भी खारिज कर दी है।
10 आम आदमी पार्टी की नेता प्रियंका कक्कड़ ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि “उल्टा चोर कोतवाल को डांटे” वाली कहावत को अरविंद केजरीवाल जी ने एक बार फिर सही साबित किया है। उन्होंने उजागर किया है कि 15 दिसंबर से अब तक नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में हजारों नाम जोड़े गए हैं। वहीं, कुछ नाम हटाने के लिए आवेदन आए थे, लेकिन जांच में पता चला कि उन लोगों ने आवेदन किए ही नहीं थे। इतने बड़े पैमाने पर हेरफेर करने की कोशिश की जा रही है।