प्रेमानंद महाराज की शरण में पहुंचे विराट-अनुष्का, महाराज जी से की बातचीत

4PM न्यूज नेटवर्क: ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में करारी हार का सामना करने के बाद टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने बच्चों के साथ वृन्दावन में प्रेमानंद महाराज जी के शरण में पहुंचे। कपल ने महाराज से बातचीत भी की, जिन्होंने मैदान पर अपने प्रदर्शन से देश को खुश करने के लिए कोहली की सराहना की, ऐसे में बातचीत का एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में विराट और अनुष्का दोनों ही आध्यात्मिक गुरु से आशीर्वाद लेते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान अकाय और वामिका भी दोनों की गोद में बैठे दिखे।

इस मुलाकात के दौरान उनकी लाडली की पहली झलक भी सामने आई थी। वामिका का चेहरा देख कपल के फैंस उत्साहित हो गए थे और उनका चेहरा खिल उठा था। इस बार भी दोनों बच्चे साथ जरूर रहे लेकिन एक का भी चेहरा देखने को नहीं मिल रहा। दोनों ही बच्चों के चेहरे ब्लर किए गए हैं। वीराट कोहली जहां ब्लैक जैकेट में नजर आ रहे हैं, वहीं अनुष्का ने व्हाइट सूट कैरी किया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विटार कोहली और अनुष्का शर्मा अपना ज्यादा वक्त इन दिनों लंदन में गुजारा करते हैं। बेटे अकाय का जन्म भी लंदम में ही हुआ है। विराट खेल से फ्री होते ही बच्चों और पत्नी के पास पहुंच जाते हैं। वहीं अनुष्का भी अब सिर्फ काम के सिलसिले में मुंबई आती है।

ऐसे में अनुष्का शर्मा के वर्कफ्रंट की बात की जाये तो काफी लंबे समय से एक्ट्रेस नजर नहीं आईं। एक्ट्रेस के आगे के प्रोजेक्ट्स का भी कोई खुलासा नहीं हुआ है। इन दिनों एक्ट्रेस अपने बच्चों को पूरा वक्त दे रही हैं। बेटे और बेटी की परवरिश की तस्वीरें भी वो सोशल मीडिया पर साझा करती रहती हैं।

महत्वपूर्ण बिंदु

  • विराट कोहली ने संत प्रेमानंद जी महाराज के दर्शन किए।
  • कोहली और उनके परिवार का ये वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया है।
  • इस वीडियो ने फैंस के बीच विराट के फिर से धमाल मचाने की उम्मीदें जगा दी हैं।

Related Articles

Back to top button