चैंपियंस ट्रॉफी के लिए शमी ने ठोका दावा

हरियाणा के खिलाफ झटके तीन विकेट

  • विजय हजारे ट्रॉफी में तेज गेंदबाज ने बिखेरा जलवा

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
वडोदरा। भारतीय टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम घोषित होने से पहले विजय हजारे ट्रॉफी के प्रीलिमिनेरी क्वार्टर फाइनल मुकाबले में अपना दम दिखाया। शमी ने हरियाणा के खिलाफ तीन विकेट झटके और एक बार फिर अपनी फॉर्म साबित की। हालांकि, उनका यह स्पैल भी बंगाल को जीत नहीं दिला सका और हरियाणा ने यह मुकाबला 72 रनों से अपने नाम किया।
बंगाल ने टॉस जीतकर हरियाणा को पहले बल्लेबाज का न्योता दिया और शमी की अगुआई में बंगाल के गेंदबाजों ने उम्दा प्रदर्शन किया। इसके बावजूद हरियाणा निशांत सिंधू के 64 रन और पार्थ वत्स के 62 रनों के दम पर 50 ओवर में नौ विकेट पर 298 रन बनाने में सफल रहा। जवाब में बंगाल के लिए सलामी बल्लेबाज ने अभिषेक पोरेल ने 57 रनों की पारी खेली, लेकिन पूरी टीम 43.1 ओवर में 226 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत में 2023 में खेले गए वनडे विश्वकप में शानदार प्रदर्शन करने वाले शमी की नजरें अगले महीने होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में जगह बनाने पर हैं। इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज भी होनी है, ऐसे में चयनकर्ता मैच फिटनेस को देखते हुए इस सीरीज के लिए शमी का चयन कर सकते हैं। शमी ने हरियाणा के खिलाफ अपने कोटे के पूरे 10 ओवर गेंदबाजी की और 61 रन देकर तीन विकेट लिए। शमी इससे पहले रणजी ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी प्रभावित कर चुके हैं।

इंग्लैंड-अफ्रीका ने की अफगान के चैंपियंस ट्रॉफी से बहिष्कार की मांग

जोहानिसबर्ग। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के लिए मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। पहले इंग्लैंड के राजनेताओं ने चैंपियंस ट्रॉफी में अफगानिस्तान के साथ मैच नहीं खेलने की मांग की थी और अब दक्षिण अफ्रीका के खेल मंत्री गेटोन मैकेंजी ने इस टूर्नामेंट में अफगानिस्तान का बहिष्कार करने की अपील कर दी है। चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन हाइब्रिड मॉडल के तहत 19 फरवरी से पाकिस्तान और दुबई में होना है। इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका चैंपियंस ट्रॉफी में अफगानिस्तान के ही ग्रूप में शामिल हैं। बता दें तालिबान की 2021 में सत्ता में वापसी के बाद से खेल में महिलाओं की भागीदारी को प्रभावी रूप से गैरकानूनी घोषित कर दिया गया। यह फैसला आईसीसी के नियमों का उल्लंघन भी है, लेकिन अफगानिस्तान को आईसीसी की प्रतियोगिताओं में भाग लेने की अनुमति है।

Related Articles

Back to top button