गौरी लंकेश केस: आखिरी आरोपी को भी जमानत, सभी 17 जेल से बाहर

नई दिल्ली। पत्रकार गौरी लंकेश हत्याकांड में शामिल सभी आरोपियों को जमानत मिल चुकी है. कोर्ट ने पहले ही 16 आरोपियों को जमानत दे दी थी, बीते दिन जेल में बंद आखिरी आरोपी को भी जमानत मिल गई है. इस हत्याकांड में शामिल सभी आरोपी अब जेल से बाहर हैं. मामले में कुल 18 आरोपी हैं. एक अन्य आरोपी विकास पाटिल अभी भी फरार है, जिसे अब तक गिरफ्तार नहीं किया जा सका है.
मामले की सुनवाई करते हुए बेंगलुरु में प्रिंसिपल सिटी सिविल और सेशन कोर्ट के न्यायमूर्ति मुरलीधर पई बी ने जमानत दी है. यह देखते हुए कि वह सितंबर 2018 से हिरासत में है और मुकदमा जल्द ही समाप्त होने की संभावना नहीं है.
अभियोजन पक्ष ने याचिका का विरोध किया. इसके साथ ही तर्क दिया कि जेल में बंद आरोपी पहले नरेंद्र दाभोलकर की हत्या में आरोपी है. उसकी रिहाई से फिर से अपराध करने का खतरा है. इसलिए इसे जमानत न दी जाए.
अदालत ने कहा कि यह अदालत पहले ही 164 गवाहों की जांच कर चुकी है. लगभग इतनी ही संख्या अभियोजन पक्ष की तरफ से पेश की गई है.
पिछले साल जुलाई महीने में कर्नाटक हाईकोर्ट ने गौरी लंकेश हत्याकांड के 3 आरोपियों को जमानत दी थी. इसके एक महीने बाद ही अन्य चार आरोपियों को भी जमानत दी गई थी. कोर्ट ने इन्हीं का हवाला देते हुए जमानत दी है.
पत्रकार गौरी लंकेश की 5 सितंबर 2017 को बेंगलुरु में उनके घर के बाहर तीन बंदूकधारियों ने हत्या कर दी थी. यह मामला लंबे समय से कानूनी प्रक्रिया का हिस्सा बना हुआ है. इस हत्याकांड के बाद पूरे देश में विरोध देखने को मिला था.
2023 दिसंबर में, मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने गौरी लंकेश हत्या मामलों की त्वरित सुनवाई के लिए एक विशेष अदालत स्थापित करने का निर्देश दिया था.
इस केस का मास्टरमाइंड अमोल काले था. सारे आरोपियों की एक दूसरे से मुलाकात साल 2010 में हुई थी, जिसके बाद वो लगातार मिलते रहे. एक स्पीच की वीडियो देखी और यहीं से गौरी लंकेश की हत्या की साजिश का प्लान बनाना शुरू किया गया. साल 2017 में एक बार जब सारे आरोपी मिले तो उन्होंने गोली लंकेश की बेंगलुरु में दी.
जहां अमोल काले इस हत्या के पीछे का मास्टरमाइंड है. परशुराम वाघमारे शूटर और गणेश मिस्किन ड्राइवर था. वहीं, बाकी के आरोपियों ने दूसरे काम किए उन्होंने गौरी लंकेश की रेकी की, गौरी लंकेश के आवास तक पहुंचने के लिए वाहन जुटाया.

Related Articles

Back to top button