12 बजे तक की यूपी की बड़ी खबरें
1 उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर पूजा-अर्चना की। उन्होंने जय जय सीताराम का उद्घोष किया। सीएम योगी आज सवा चार घंटे रामनगरी में रहेंगे। उनके कार्यक्रम को लेकर प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। इससे पहले सीएम योगी ने आज सुबह श्रीराम प्रकटोत्सव की बधाइयां दीं। राम मंदिर निर्माण के बाद से योगी आदित्यनाथ लगातार अयोध्या जाते रहे हैं।
2 अपनी मांगों को लेकर पंजाब के किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल पिछले 40 से अधिक दिनों से अनशन पर बैठे हैं. किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की सेहत भी बिगड़ती जा रही है। ऐसे में उनकी सेहत को लेकर चंद्रशेखर आजाद की प्रतिक्रिया आई है। दरअसल उन्होंने पोस्ट कर लिखा-“आमरण अनशन करते हुए वयोवृद्ध किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को आज 47वां दिन हो चुका है. उनकी लगातार बिगड़ती सेहत को लेकर मैं अत्यंत चिंतित हूँ.
3 महाकुंभ को लेकर तैयारियां तेज हैं। इस बीच एक व्यवसायी ने अपनी 13 वर्षीय बेटी को जूना अखाड़े को सौंप दिया था। महंत कौशल गिरि ने लड़की को जूना अखाड़ा में शामिल कराने और साध्वी बनाने का दावा किया था। लेकिन जूना अखाड़े ने इसे नियम विरुद्ध मानते हुए महंत कौशल गिरि को सात वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया। साथ ही बेटी को सम्मान के साथ उसके घर भेज दिया।
4 को अक्सर मिलती धमकियों के बीच एक बड़ी कार्यवाई सामने आई है। दरअसल बरेली में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सिर कलम करने की धमकी देने वाले मैजान रजा को प्रेमनगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसने सोशल मीडिया पर लिखा कि हम चैलेंज करते हैं कि महाकुंभ नहीं होने देंगे। चाहे कितने भी सिर कलम करने पड़ें। एक्स पर मामले की शिकायत के बाद प्रेमनगर थाना पुलिस ने 30 साल के मैजान रजा को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने शहर के प्रतिष्ठित स्कूल से पढ़ाई की है।
5 आगामी 13 जनवरी से महाकुंभ मेले की शुरूआत हो रही है। इस दौरान मेले में 40 करोड़ से ज्यादा लोगों के आने का अनुमान है। प्रशासन ने 40 करोड़ लोगों की व्यवस्था कर ली है। इन सभी श्रद्धालुओं के आने के लिए स्पेशल ट्रेनों को भी चलाया जा रहा है। वहीं वापसी के लिए स्टेशनों को भी तय कर दिया गया है।
6 सरकारी राशन की दुकानों को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें कि अब गांवों में ही राशन डीलर की दुकान पर मिलेंगे 40 जरूरी घरेलू सामान। सेनेटरी पैड से लेकर साबुन-नमक तक महिलाओं की जरूरत का हर सामान अब गांव में ही उपलब्ध होगा। इस पहल से ग्रामीणों को काफी सहूलियत होगी और राशन डीलरों की आय में भी बढ़ोतरी होगी।
7 सांसद चंद्रशेखर आजाद के बयान पर विवाद तेज हो गया है. तमाम हिन्दू संगठनों ने उनके बयान पर आपत्ति जताई है. इस बीच ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती की प्रतक्रिया सामने आई है. चंद्रशेखर के बयान पर उन्होंने कहा कि अगर वो खुद को निष्पापी समझते हैं तो वो हमें भी दर्शन दें. उनके बारे में शोध होना चाहिए.
8 अयोध्या में भव्य राम मंदिर में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की आज पहली वर्षगांठ हैं। इस मौके पर लोगों की प्रतिक्रिया सामने आ रही है वहीं इसी बीच श्री राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि “प्राण प्रतिष्ठा का वार्षिकोत्सव मनाया जा रहा है बहुत अच्छे ढंग से मनाया जा रहा है. पूरी अयोध्या को सजाया जा रहा है. पूरी अयोध्या के लोग भी इस उत्सव को मनाएंगे. ये हो रहा है वो बहुत सुंदर तरह से हो रहा है.
9 बहुजन समाज पार्टी अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर होने वाला उपचुनाव नहीं लड़ेगी। पहले पार्टी ने वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव के प्रत्याशी रामगोपाल कोरी को उपचुनाव लड़वाने का फैसला लिया था, जिन्होंने जमकर प्रचार भी किया था। नौ सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे सामने आने के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती ने उपचुनाव में सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए भविष्य में कोई भी उपचुनाव नहीं लड़ने का फैसला लिया था।
10 बीते साल का चर्चित मामला यानी पांच लोगों के सामूहिक हत्याकांड मामले में अब नया मोड़ आया है। पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए पीड़ित परिवार की अकेली बची राजेंद्र गुप्ता की बुजुर्ग मां शारदा देवी ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। ऐसे में पुलिस ने विशाल गुप्ता के फरार होने के कारण उसके खिलाफ कोर्ट से कुर्की की कार्रवाई के लिए आदेश लिया और मारे गए राजेंद्र गुप्ता के घर पर कुर्की की नोटिस चस्पा कर दी।