12 बजे तक की बड़ी खबरें

1 दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केरजीवाल और पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की टेंशन बढ़ गई है। ईडी को शराब घोटाला मामले से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग में कथित संलिप्तता के लिए अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया पर धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा चलाने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है। इससे पहले एलजी ने एजेंसी को मंजूरी दी थी।

2 कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी ने दिल्ली में नये पार्टी मुख्यालय का उद्घाटन किया। इस दौरान उनके साथ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और रायबरेली से सांसद राहुल गांधी भी मौजूद रहे। कांग्रेस का पुराना मुख्यालय लुटियंस बंगला जोन में 24 अकबर रोड पर स्थित था। नये बिल्डिंग की आधारशिला सोनिया गांधी ने 28 दिसंबर 2009 को रखी थी।

3 बिहार में किसानों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। बता दें कि नीतीश सरकार ने आधुनिक और वैज्ञानिक पद्धति से खेती करने के लिए बड़ा एलान किया है। किसानों को खेती-किसानी के उद्देश्य से खरीदे जाने वाले ड्रोन पर 60 प्रतिशत राशि या अधिकतम 3.65 लाख रुपये तक का अनुदान दिया जाएगा। इसका लक्ष्य चालू वित्तीय वर्ष में राज्य के सभी 101 अनुमंडलों में एक-एक कृषि ड्रोन की खरीद करना है।

4 हरियाणा भाजपा अध्यक्ष की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। बता दें कि हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के कसौली में हरियाणा के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडौली और सिंगर रॉकी मित्तल के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ है। पीड़िता का आरोप है कि करीब डेढ़ साल पहले दोनों ने सरकारी नौकरी दिलाने और गाने में रोल देने के नाम पर उसके साथ दुराचार किया। महिला ने बताया कि आरोपितों ने उसकी अश्लील वीडियो और फोटो भी लीं।

5 खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन मंगलवार को 50वें दिन भी जारी रहा। उनकी हालत लगातार बिगड़ रही है और शरीर के अधिकतर अंग काम करना बंद कर चुके हैं। इस बीच संयुक्त किसान मोर्चा गैर राजनीतिक ने घोषणा की है कि 15 जनवरी से खनौरी में 111 और किसान आमरण अनशन शुरू करेंगे। अब यहां एक नहीं बल्कि 112 डल्लेवाल आमरण अनशन करेंगे।

6 दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने ओखला सीट से पार्षद अरीबा खान को उम्मीदवार बनाया है. इसे लेकर सियासत शुरू हो गई है. असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी (AIMIM) ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. दिल्ली एआईएमआईएम अध्यक्ष शोएब जमई ने सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा है कि ओखला में सबको पता है कि अरीबा खान का टिकट उनके चाचा और बीजेपी के बड़े नेता गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान के कहने पर हुआ है.

7 महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने पार्टी बैठक के बाद घोषणा की कि प्रधानमंत्री मोदी महायुति विधायकों को संबोधित करने और मार्गदर्शन करने के लिए आज मुंबई जाएंगे। उन्होंने संगठनात्मक मामलों, निर्णय लेने और आगामी स्थानीय निकाय चुनावों की तैयारियों पर चर्चा पर प्रकाश डालते हुए बैठक की अंतर्दृष्टि भी साझा की। “पीएम मोदी मुंबई आ रहे हैं और महायुति विधायकों का मार्गदर्शन करेंगे। लोगों ने हमें भारी जनादेश दिया है – और इसलिए, हमारी ज़िम्मेदारी भी बढ़ गई है.

8 जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने बीपीएससी के मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन करने के लिए पटना के एलसीटी घाट पर अनुमति प्राप्त की है अब गांधी मैदान में यह प्रदर्शन नहीं होगा। यह अनुमति 14 फरवरी तक के लिए दी गई है। जनसुराज कार्यकर्ताओं के ठहरने एवं प्रशिक्षण के लिए अस्थायी शिविर की सशर्त अनुमति सदर अनुमंडल पदाधिकारी ने दी है।

9 उत्तराखंड के उत्तरकाशी में एक बड़ा हादसा हुआ है। सुबह यात्रियों से भरी एक बस की स्टेयरिंग फेल हो गई जिससे वह दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस में करीब 25 यात्री सवार थे जिनमें से पांच घायल बताए जा रहे हैं। प्रशासन द्वारा राहत एवं बचाव कार्य तत्काल शुरू कर दिया गया है। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा जा रहा है।

10 सेना के 9वें वेटरन्स दिवस पर अखनूर में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एलान किया कि कि देश के दूर-दराज इलाकों में रहने वाले पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों को अब उनके घर पर ही चिकित्सा सुविधा मिलेगी। बता दें कि वेटरन्स दिवस प्रथम कमांडर-इन-चीफ फील्ड मार्शल केएम करिअप्पा के योगदान को याद करने के लिए मनाया जाता है।

Related Articles

Back to top button