BRO में निकली बंपर भर्तियां, जल्द करें आवेदन
4PM न्यूज़ नेटवर्क: नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन (BRO) में 400 से ज्यादा विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है। आधिकारिक सूचना के मुताबिक, 411 पदों पर निकली वैकेंसी के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू हो चुका है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://marvels.bro.gov.in/ पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। BRO की ओर से जारी सूचना के मुताबिक, एमएसडब्ल्यू मेसन के 172, एमएसडब्ल्यू कुक के 153, एमएसडब्ल्यू ब्लैकस्मिथ में 75 और एमएसडब्ल्यू मेस वेटर के लिए 11 पदों पर नियुक्ति होने वाली है। जानकारी के अनुसार, इस वैकेंसी के लिए सिर्फ पुरुष उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं।
Educational Qualification
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदलवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना आवश्यक है। साथ ही संबंधित ट्रेड में अनुभव भी जरूरी है।
Age Limit
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की मिनिमम उम्र 18 वर्ष और मेक्सिमम 25 वर्ष होनी चाहिए।
ऐसे करें अप्लाई
- सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- इसके बाद वे सभी होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
- अब उम्मीदवार अपने आवेदन को चेक करें और उसे सबमिट कर दें।
- फॉर्म सबमिशन के बाद उसका एक पुष्टिकरण पेज डाउनलोड करके प्रिंटआउट निकाल लें।