मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस
4PM न्यूज़ नेटवर्क: उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव (Milkipur Assembly by-election) के लिए भाजपा और समाजवादी पार्टी ने अपनी कमर कस ली है। इस बीच समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने गुरुवार (16 जनवरी) को प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। अखिलेश यादव ने कहा कि मिल्कीपुर में जो उपचुनाव है वह देश का सबसे बड़ा चुनाव होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारी प्रत्याशी PDA है। अयोध्या के जो किसान आये हैं उनका सबकुछ छीना जा रहा है। सरकार जानबूझ के इनकी जमीन छीनना चाहती है। सस्ते में खरीद कर जबरदस्ती जमीन छीन रही है।
अखिलेश ने कहा कि सरकार किसानों को मार्केट वेल्यू पर मुआवजा दे। अयोध्या में दुनिया भर के लोगों को आस्था है लेकिन लोगों उजाड़ा नहीं जाना चाहिए। सर्किल रेट को छह गुना बढ़ाकर किसानों को मुआवजा दिया जाना चाहिए। अगर भाजपा सरकार ने नहीं दिया तो जब भी सपा की सरकार बनी बाजार भाव से मुआवजा दिया जाएगा। मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए 5 फरवरी को वोटिंग होगी। वहीं इस चुनाव के परिणाम 8 फरवरी को सामने आएंगे। इस सीट पर मुख्य मुकाबला भाजपा और समाजवादी पार्टी के बीच है।