02 बजे तक की बड़ी खबरें

1 साल 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी एक्टिव मोड में नजर आ रही है। ऐसे में खबर सामने आ रही है कि जल्द ही सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव अपने कई जिलाध्यक्षों को बदल सकते है. मकर संक्रांति गुजर जाने के बाद अब कभी भी पार्टी की ओर से सूची की जा सकती है. खबरों के मुताबिक सपा के 15-20 जिलाध्यक्ष बदले जा सकते हैं.

2 बसपा सुप्रीमो मायावती आज यूपी के पार्टी संगठन की समीक्षा करेंगी। इस दौरान पिछली बैठक में पार्टी व मूवमेंट के हित में दिए गए कार्यों की समीक्षा करने के साथ ही आगामी कार्यों के लिए दिशा-निर्देश दिए जाएंगे। मॉल एवेन्यू स्थित पार्टी प्रदेश कार्यालय में होने वाली बैठक में पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों, सभी जिलाध्यक्षों और अन्य जिम्मेदार लोगों को भी मौजूद रहने के लिए कहा गया है।

3 नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के शुरू होने से पहले उत्तर प्रदेश सरकार ने अनुबंध की सभी शर्तों को पूरा कर दिया है। बिजली पानी और सड़क कनेक्टिविटी की सुविधाएं एयरपोर्ट की चारदीवारी तक पहुंच चुकी हैं। विकासकर्ता कंपनी अब परिसर के अंदर का ढांचा विकसित करने की जिम्मेदारी संभालेगी।

4 भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने ‘स्पेस डॉकिंग एक्सपेरीमेंट’ के तहत उपग्रहों की ‘डॉकिंग’ सफलतापूर्वक की. इसरो की इस सफलता पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बधाई दी है. सोशल मीडिया साइट एक्स पर सीएम ने लिखा- ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए इसरो की टीम को बधाई! भारत अंतरिक्ष डॉकिंग में सफलता प्राप्त करने वाला चौथा देश बन गया है, जो हमारी अंतरिक्ष क्षमताओं में एक बड़ी छलांग है.

5 कानपुर हाईवे को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जोड़ने की कवायद तेज हो गई है। अब कानपुर से आने वाले वाहन सीधे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे होते हुए अयोध्या जा सकेंगे। फोर लेन के इस रूट को नेशनल हाईवे घोषित कराने की भी तैयारी है। भविष्य में बढ़ते ट्रैफिक के लोड को देखते हुए यह रोड तैयार किया जा रहा है। भारी वाहनों के लिए भी यहां से आना जाना आसान हो जाएगा।

6 अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाले कांग्रेस के पूर्व नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने एक बार फिर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जोरदार हमला बोला है। इसी बीच प्रमोद कृष्णम ने राहुल गांधी पर विवादित टिप्पणी कर दी है। दरअसल उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर राहुल गांधी को टैग करने हुए प्रमोद कृष्णम ने लिखा- विदेशी “DNA” वाले “देश” को नहीं समझ सकते.

7 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज वाराणसी दौरे पर रहेंगे। वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट से वह रॉबर्ट्सगंज के लिए जाएंगे. वाराणसी लौटने के बाद वह सर्किट हॉउस में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. साथ ही अलग-अलग धार्मिक स्थलों पर दर्शन पूजन के अलावा विकास कार्यों का भी स्थलीय निरीक्षण करने जाएंगे.

8 इन दिनों मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। भाजपा सपा समेत अन्य राजनीतिक दल भी लगातार चुनावी प्रचार में जुटे हुए हैं। वहीं इसी बीच सपा ने मिल्कीपुर में चुनाव प्रचार केलिए 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट तैयार की है. जिसमें कई बड़े नेताओं के नाम को शामिल किया है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, डिंपल यादव और शिवपाल यादव भी चुनाव प्रचार के लिए पहुंचेंगे. मिल्कीपुर में उनके कार्यक्रम लगाए जाएंगे.

9 प्रयागराज के झूंसी थाने में भाजपा के अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश सह कोषाध्यक्ष मनोज पासी ने थानाध्यक्ष समेत कई पुलिसकर्मियों पर जातिसूचक गालियां देने और मारपीट करने का आरोप लगाया है। इस घटना के बाद भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने थाने में जमकर हंगामा किया। एमएलसी सुरेंद्र चौधरी विधायक दीपक पटेल महापौर गणेश केसरवानी समेत कई नेता थाने पहुंचे और थानाध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

10 केंद्र सरकार ने फार्मर रजिस्ट्री के बिना अब किसानों को पीएम सम्मान निधि का लाभ न दिए जाने का निर्णय किया है। इसके रज‍िस्‍ट्रेशन के लिए अंतिम तिथि 31 जनवरी निर्धारित की गई है। बिना फार्मर रजिस्ट्री के दिसंबर 2024 से पीएम सम्मान निधि की किस्त का भुगतान नहीं होगा।

Related Articles

Back to top button