06 बजे तक की बड़ी खबरें
1 कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि रिस्पांस बहुत अच्छा है, जो हम 12-15 दिनों से घूम रहे थे तो एक जनरल मूंड की बात होती है कि लोगों के मन में क्या है? और उसको भांपने की कोशिश की और वो दिखा भी। वहीं आम आदमी पार्टी के खिलाफ एक बहुत बड़ी निराशा है कई लोगों पर नाराजगी बहुत है। क्योंकि ‘आप’ ने पिछले दस सालों में सिर्फ बातें की हैं और बातें करने के लिए सिर्फ ‘आप’ के एजेंट आए। जहां तक बीजेपी का सवाल है बहुत ज्यादा उससे लोगों को उम्मीद दिखती नहीं है।
2 दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने 68 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। वहीं दो सीटें पार्टी ने जदयू और लोजपा को दी है। इस तरह दिल्ली की सभी 70 सीटों पर आम आदमी पार्टी भाजपा और कांग्रेस उम्मीदवार तय हो गए हैं। इस बार के चुनाव में स्मृति ईरानी और नुपूर शर्मा को टिकट नहीं मिला है जिसकी बातें पहले कही जा रही थी।
3 एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि इसके बारे में पुलिस ने जानकारी दी है यह किस तरह का हमला है सभी जानकारी पुलिस ने दी है. ऐसा कहना की मुंबई असुरक्षित है यह गलत है. मुंबई पूरी तरह से सुरक्षित है. किस प्रकार की मंशा से यह हमला हुआ है सभी चीजें जल्द ही सामने आएंगी.
4 दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है बता दें कि दिल्ली प्रदेश यूथ कांग्रेस और NSUI के पूर्व उपाध्यक्ष मनीष चौधरी आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए. उन्हें पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शामिल करवाया. मनीष चौधरी कालकाजी के रहने वाले हैं. उनके आप में स्वागत के वक्त सीएम आतिशी भी मौजूद रहीं. आतिशी कालकाजी से विधानसभा चुनाव लड़ रही हैं.
5 कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह ने ‘सच्ची आजादी’ पर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की टिप्पणी की निंदा की और कहा कि भागवत को माफी मांगनी चाहिए क्योंकि उन्होंने देश के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। “मैं इस बयान की निंदा करता हूं क्योंकि उन्होंने देश के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है…उन्होंने महात्मा गांधी का अपमान किया जिन्होंने अपना जीवन स्वतंत्रता संग्राम के लिए समर्पित कर दिया, जवाहरलाल नेहरू, सरदार वल्लभभाई पटेल…और उन सभी लोगों का अपमान किया जिन्होंने स्वतंत्रता में योगदान दिया।
6 कांग्रेस नेता अभिषेक दत्त ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल वो मुख्यमंत्री थे जो दिल्ली की जनता को गुमराह करते हुए झूठ बोलते आए हैं। इसलिए दिल्ली की जनता विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को बाहर का रास्ता दिखायेगी।
7 बीजेपी नेता प्रवीण खंडेलवाल ने आम आदमी पार्टी के नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर गलती की है तो उसका परिणाम भी भुगतना पड़ेगा। वहीं अरविंद केजरीवाल की राजनीति पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उनका समझ नहीं आ रहा है कि वो किस तरह से चुनाव लड़ रहे हैं। उन्हें एक ही तरफ नज़र आती है वो है दिल्ली की बदहाली, घोटाले, झूठ, फरेब और घोखा-धड़ी।
8 अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले पर बोलते हुए बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि वह ठीक होने के लिए भगवान से प्रार्थना करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि वह हमारे देश के बहुत अच्छे कलाकार हैं. उन्होंने कहा कि “मुझे पता चला कि किसी चोर ने उस पर हमला किया और इस वजह से वह घायल हो गया। सबसे पहले मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि वह जल्द से जल्द ठीक हो जाएं.’ वह हमारे देश के बहुत अच्छे कलाकार हैं… मैं करीना से बात करूंगा।’ मैं पहले से ही परिवार के संपर्क में हूं.
9 बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला और AAP के प्रवक्ता ऋतुराज झा एक डिबेट में शामिल हुए थे। इस दौरान पूनावाला ने पूर्वांचली समुदाय के लोगों के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया अब इस बयान को लेकर सियासत तेज हो गई है। जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि शहजाद पूनावाला के इस बयान से पूर्वांचली लोगों को पीड़ा हुई। उन्होंने बीजेपी से पूनावाला के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
10 हरियाणा राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने बीजेपी नेता मोहनलाल बड़ौली और रॉकी मित्तल पर लगे दुष्कर्म के मामलों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि अभी तक उनके पास कोई शिकायत नहीं आई है। साथ ही उन्होंने जींद के पूर्व एसपी सुमित कुमार पर लगे यौन शोषण के आरोपों की जांच पूरी होने की बात कही है।