राजधानी लखनऊ में मां-बेटी की गला रेतकर हत्या, फैली दहशत, जांच में जुटी पुलिस 

4PM न्यूज़ नेटवर्क: उत्तर-प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में एक सनसनीखेज की घटना सामने आई है। लखनऊ के मलिहाबाद इलाके में डबल मर्डर से सनसनी फैल गई है। यहां एक महिला और उसकी सात साल की बेटी की हत्या कर दी गई है। यह घटना मलिहाबाद के इशापुर गांव में हुई। मृतकों की पहचान गीता और दीपिका के रूप में हुई है। सूत्रों के मुताबिक घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। आरोपितों की तलाश की जा रही है।

बताया जा रहा है कि महिला और उसकी बच्ची की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी गई है। पति मुंबई में रहता है। वहीं घटना की सूचना पाकर मौंके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। साथ ही पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। आरोपितों की तलाश की जा रही है। वहीं इस हत्याकांड से ग्रामीणों में भी दहशत का माहौल है। आगे की जांच जारी है।

https://www.youtube.com/watch?v=DMjI__PhDXg

Related Articles

Back to top button