03 बजे तक की बड़ी खबरें

1 दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। तरह तरह की बयानबाजी की जा रही है वहीं इन सब के बीच अरविंद केजरीवाल ने एक और बड़ा एलान किया। केजरीवाल का कहना है कि अगर दिल्ली में चौथी बार आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो छात्रों के लिए बस यात्रा फ्री कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि छात्रों को किराए में 50% की छूट दिए जाने को लेकर प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखा है।

2 बिहार चुनाव से पहले बिहार सरकार ने कृषि विभाग के 90 बीएओ का प्रमोशन कर दिया है। जिन्हें अब अनुमंडल कृषि अधिकारी/उप परियोजना निदेशक एवं सहायक निदेशक शष्य के अतिरिक्त समक्ष स्तर में प्रोन्नति दी गई है और वेतन स्तर-9 में सम्मिलित किया गया है। इसके अलावा बिहार सरकार ने 37 खान निरीक्षकों का तबादला किया है। बता दें कि चुनाव से पहले अधिकारियों का तबालता लगातार जारी है।

3 अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद महाराष्ट्र की कानून-व्यवस्था को लेकर सरकार विपक्षी दलों के निशाने पर आ गई है. वहीं इसी बीच महाराष्ट्र में मंत्री और बीजेपी नेता आशीष शेलार ने कहा कि किसी को डरने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा, ”बॅालीवुड वालों डरना मना है, आपके साथ सरकार है.” उन्होंने कहा कि राजनीति करने जैसी यह घटना नहीं है. जितेंद्र आव्हाड और नाना पटोले को मैं जल्द जवाब दूंगा.

4 पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों के लिए रोड शो किया। उन्होंने कांग्रेस और भाजपा पर जमकर हमला बोला। मान ने कहा कि कांग्रेस टाइम वेस्ट है और भाजपा गली-गलौज वाली पार्टी है। उन्होंने कहा कि आप काम की राजनीति करती है और दिल्ली में हमारी पार्टी ने कई विकास कार्य किए हैं। पंजाब में भी आप सरकार ने अच्छा काम किया है।

5 सपा मुखिया अखिलेश यादव के बयान पर भाजपा नेता प्रवीण खंडेलवाल ने कहा, “उनके बयान का कोई आधार नहीं है। दुनिया देख रही है कि महाकुंभ किस तरह लोगों के बीच लोकप्रिय है। देश से ही नहीं विदेश से भी लोग महाकुंभ में पहुंच रहे हैं। अखिलेश यादव के सर्टिफिकेट की जरूरत सरकार को नहीं है।”

6 उत्तराखंड सरकार पर कांग्रेस ने एक बार फिर हमला बोला है। बता दें कि रुद्रपुर में किच्छा विधायक और पूर्व मंत्री तिलकराज बेहड़ ने पत्रकार वार्ता की। इस दौरान उन्होंने कहा कि स्मार्ट प्रीपेड मीटर जनता की मीटर है। निजी कंपनी को इसे लगाने का ठेका मिला हुआ है। जब ये घरों पर लगेंगे तो इससे लोगों का उत्पीड़न होगा। कांग्रेस इस मीटर को किसी कीमत पर लगने नहीं देगी। उन्होंने कहा कि भाजपा मीटर के नाम पर जनता को गुमराह करने का काम कर रही है। कांग्रेस इसकी लड़ाई लड़ेगी।\

7 दिल्ली की आम आदमी पार्टी की नेता प्रियंका कक्कड़ ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी हर बार जुमला पत्र जारी करती है। लेकिन अपने वादों को पूरा नहीं करती। मगर दिल्ली में एक ऐसे व्यक्ति हैं जो अपनी कही हुई बात को पूरा करते हैं और उनका नाम है गारंटी मैन केजरीवाल। इस बार भी वो गारंटी दे रहे हैं कि हर महीने महिलाओं को 2100 रूपये प्रति माह मिलेगा और दिल्ली की जनता को उन पर अटूट विश्वास है। मगर भाजपा के पास दिल्ली में एक मात्र जिम्मेदारी थी कानून व्यवस्था को संभालने की।

8 मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव दिल्ली दौरे पर है। ऐसे में मुख्यमंत्री मोहन यादव मध्य प्रदेश भवन से रवाना हुए है। यहां वे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मध्य प्रदेश में नए आपराधिक कानूनों के कार्यान्वयन पर नॉर्थ ब्लॉक में एक समीक्षा बैठक करेंगे। इसके बाद मोहन यादव दिल्ली में केंद्रीय नेताओं से भी मुलाकात करेंगे।

9 भाजपा सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ रिलीज़ कर दी गई है. लेकिन इसके साथ ही बवाल की भी शुरुआत हो गई है. कंगना और अनुपम खेर की इस फिल्म को सिनेमाघरों में न दिखाया जाए, इसके लिए अमृतसर में प्रदर्शन किया जा रहा है. स्थिति को काबू में रखने के लिए अमृतसर में सिनेमा हॉल के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. यह प्रदर्शन एसजीपीसी द्वारा किया जा रहा है, जिनकी मांग है कि पंजाब सरकार राज्य सभी सिनेमाघरों में फिल्म ‘इमरजेंसी’ पर तुरंत प्रतिबंध लगाए.

10 सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली हाईकोर्ट के आयुष्मान भारत योजना को लागू करने के आदेश पर रोक लगा दी है। इस फैसले के बाद अब दिल्ली में यह योजना फिलहाल लागू नहीं होगी। दरअसल दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती देते हुए दिल्ली सरकार ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार की याचिका पर सुनवाई करते हुए यह आदेश दिया है।

Related Articles

Back to top button