छात्रों को दिल्ली मेट्रो में 50 प्रतिशत छूट हो: केजरीवाल
- आप संयोजक केजरीवाल ने पीएम को लिखा पत्र
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के राष्टï्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चि_ी लिखी है। उन्होंने चिट्ठी के जरिए मांग की है कि छात्रों को दिल्ली मेट्रो में 50प्रतिश छूट हो। केजरीवाल का कहना है कि दिल्ली मेट्रो में केंद्र और दिल्ली सरकार दोनों का हिस्सा है। केंद्र और दिल्ली सरकार दोनों इससे होने वाला खर्चा वहन करें। हम बस में छात्रों के लिए फ्री बस यात्रा की योजना बना रहे हैं।
दिल्ली के पूर्व सीएम ने अपने पत्र में लिखा, मैं दिल्ली के स्कूल और कॉलेज के छात्रों से संबंधित एक महत्वपूर्ण मामले पर आपका ध्यान आकर्षित करने के लिए ये पत्र लिख रहा हूं। वहीं केजरीवाल ने बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला की विवादित टिप्पणी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के प्रवक्ता ने जो बोला, वो बीजेपी की मानसिकता दिखता है। आप प्रमुख ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा, बीजेपी के प्रवक्ता ने जो बोला, वो बीजेपी की मानसिकता दिखता है, उनके नेता सुबह शाम केवल गालियां देने का काम करते हैं। कभी महिलाओं को गालियां देते हैं, कभी पूर्वांचली समाज को गाली देते हैं। और जो जितनी बड़ी और गंदी गाली देता है, उसको उतना बड़ा पद मिलता है।
सैफ के मामले में कांग्रेस सांसद पूर्व सीएम पर बरसे
उधर, उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने आम आदमी पार्टी (आप) प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले मुस्लिम मतदाताओं को लुभाने के लिए मुंबई में बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हमले का मुद्दा उठाने काआरोप लगाया। केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा, यह आश्चर्य की बात है कि केजरीवाल, जिन्होंने पिछले 10 वर्षों में दिल्ली के मुसलमानों के बारे में कोई चिंता नहीं की, वे मुंबई के मुसलमानों के बारे में चिंतित हैं। उन्होंने कहा कि कम से कम उन्हें दिल्ली के बाहर के मुसलमानों की तो चिंता है, मसूद ने आरोप लगाया, लेकिन सवाल यह उठता है कि ‘आप’ मुंबई की कानून-व्यवस्था के बारे में तो बोलेंगे, लेकिन दिल्ली के बारे में नहीं।