दिल्ली चुनाव के बीच केजरीवाल पर हमला, आतिशी ने BJP पर लगाया गंभीर आरोप, गरमाई सियासत
4PM न्यूज़ नेटवर्क: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को लेकर चौंका देने वाला मामला सामने आया है। आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर बीते दिन हमला हुआ है। जिसे लेकर आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इस हमले को लेकर दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने आज (19 जनवरी) एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि ‘कल नई दिल्ली विधानसभा में अरविंद केजरीवाल जी की गाड़ी पर हमला हुआ। भाजपा के गुंडों ने ये हमला किया। सबने वीडियो देखा और इतने बड़े पत्थर से हमला किया गया कि अगर किसी को लग जाता तो वह जानलेवा हो सकता था। कौन थे ये लोग, जिन्होंने केजरीवाल जी पर हमला किया।
मारपीट के वीडियो में दिख रहे शख्स का नाम है शैंकी। ये भाजपा के उपाध्यक्ष हैं, प्रवेश वर्मा के पोस्टर अपने एरिया में लगाते हैं और अक्सर प्रवेश वर्मा के साथ पाए जाते हैं। प्रचार में प्रवेश वर्मा के साथ लगे रहते हैं।’
AAP ने प्रवेश वर्मा के समर्थकों पर अरविंद केजरीवाल पर हमले का आरोप लगाया है। इस हमले में AAP का दावा है कि नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में प्रचार के दौरान उन पर पथराव किया गया। केजरीवाल की गाड़ी पर हमले के बाद दिल्ली का सियासी पारा चढ़ गया है। इसके साथ ही आम आदमी पार्टी ने अपने ऑफिशियल ‘एक्स’ हैंडल से हमले की वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि ‘हार के डर से बौखलाई BJP, अपने गुंडों से करवाया अरविंद केजरीवाल जी पर हमला! BJP प्रत्याशी प्रवेश वर्मा के गुंडों ने चुनाव प्रचार करते वक्त अरविंद केजरीवाल जी पर ईंट-पत्थर से हमला कर उन्हें चोट पहुंचाने की कोशिश की ताकि वो प्रचार ना कर सकें। बीजेपी वालों, तुम्हारे इस कायराने हमले से केजरीवाल जी डरने वाले नहीं है, दिल्ली की जनता तुम्हें इसका करारा जवाब देगी।’
https://x.com/AamAadmiParty/status/1880572930943513046
महत्वपूर्ण बिंदु
- इस घटना के बाद दिल्ली का सियासी पारा चढ़ गया है।
- AAP-BJP के बीच जुबानी जंग भी तेज हो गई है। ऐसे में यह मामला और गरमाने के आसार हैं।
- इस मामले में आम आदमी पार्टी और बीजेपी के नेता एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं।