प्रयागराज महाकुंभ में 22 जनवरी को होगी कैबिनेट बैठक, इन फैसलों पर लग सकती है मुहर 

4PM न्यूज़ नेटवर्क: उत्तर-प्रदेश के प्रयागराज महाकुंभ 2025 को लेकर नया अपडेट सामने आया है। प्रयागराज में 22 जनवरी को योगी कैबिनेट की बैठक होने वाली है। इस बैठक में मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों को शामिल होने के लिए महाकुंभनगर में बुलाया गया है। प्रयागराज कुंभ और प्रदेश के अन्य जिलों के लिए महत्वपूर्ण फैसले होंगे। धार्मिक सर्किट को विकसित करने के फैसले को अमलीजामा पहनाया जाएगा।

CM योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में होगी मीटिंग

आपको बता दें कि यह मीटिंग CM योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में होगी। वहीं इस बैठक से पहले CM योगी के साथ मंत्री परिषद के सभी सदस्य संगम में डुबकी लगाएंगे। खास तौर पर इस कैबिनेट बैठक में प्रयागराज से संबंधित कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी मिलेगी। पूर्वांहन 11 बजे से होने वाली कैब‍िनेट मीटिंग और संगम स्नान के लिए सभी मंत्रियों से एक दिन पहले 21 जनवरी को ही संगमनगरी पहुंचने के लिए कहा गया है। महाकुंभ के परेड ग्राउंड स्थित इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (ICCC) में कैबिनेट की बैठक आयोज‍ित होने वाली है।

बताया जा रहा है कि CM योगी ने शासन और मेला प्रशासन को पहले ही कैबिनेट की बैठक की तैयारी के निर्देश दिए थे। तारीख को लेकर मंथन चल रहा था। CM के विशेष निर्देश थे कि मुख्य स्नान या पर्व के दिन बैठक और VIP विजिट न रखी जाए, ताकि आम श्रद्धालुओं को सहूलियत रहे।

बता दें कि कैबिनेट बैठक की तारीख 22 जनवरी तय की गई है। पिछले साल इसी तारीख को अयोध्या में राम मंदिर का लोकार्पण और रामलला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा हुई थी। ऐसे में संगम स्नान के समय सरकार इस ऐतिहासिक तिथि को भी याद करेगी। जानकारी के मुताबिक, कैबिनेट मंत्री के साथ सभी स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री, राज्यमंत्री और शासन के वरिष्ठ अधिकारी 22 को महाकुंभ में रहेंगे। साथ ही शृंगवेरपुर, प्रयाग, चित्रकूट से जुड़े धार्मिक स्थलों के विकास से जुड़े फैसले भी होंगे। बताया जा रहा है कि इस बैठक में संगम नगरी के दारागंज से हेतापट्टी तक गंगा पर व करेली के आगे करेहदा से घूरपुर के पास बसवार तक यमुना पर पुल निर्माण के अलावा संगम पर रोप-वे के प्रस्तावों को मंजूरी मिलेगी।

 

Related Articles

Back to top button