बांग्लादेशी निकला सैफ अली खान पर हमले करने वाला आरोपी! मुंबई पुलिस ने किया बड़ा खुलासा
4PM न्यूज़ नेटवर्क: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले में बड़ा अपडेट सामने आया है। सैफ अली खान पर चाकू से हमला करने वाले आरोपी को मुंबई पुलिस ने ठाणे पश्चिम क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है। उसे मजदूरों की एक शिविर में छापेमारी कर पकड़ा गया। वहीं मुंबई पुलिस ने आरोपी के बांग्लादेशी होने का शक जताया है। सूत्रों के मुताबिक आरोपी का नाम मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद है जो घर पर चोरी करने पहुंचा था।
DCP दीक्षित गेडाम ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस
मिली जानकारी के मुताबिक डीसीपी दीक्षित गेडाम ने रविवार (19 जनवरी) को प्रेस कॉन्फ्रेंस की और बताया कि 16 जनवरी को सुबह 2 बजे सैफ अली खान पर उनके आवास पर हमला किया गया। इस मामले में FIR दर्ज की गई और एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बतााया कि उसका नाम मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद है, उसकी उम्र 30 साल है।
पूछताछ के दौरान आरोपी अपना सही पहचान नहीं बता रहा है। सूत्रों के मुताबिक पुलिस को शक है कि आरोपी अवैध बांग्लादेशी भी हो सकता है। दरअसल, पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के बाद जो खुलासे किए वे चौंकाने वाले हैं। आरोपी बांग्लादेश का रहने वाला हो सकता है। उसके बाद पुलिस को कोई भी भारतीय पहचानपत्र नहीं मिला है। खास बात है कि हमलावर भारत में हिंदू नामों से कई सालों से रह रहा था। उसके जो नाम सामने आए हैं, वे विजय दास, बिजॉय दास हैं और वह एक बांग्लादेशी है।
पुलिस के मुताबिक आरोपी शहजाद को हिरासत में ले लिया गया है। कोर्ट में पेशी के बाद उसकी कस्टडी मांगी जाएगी और उसके बाद आगे की पूछताछ की जाएगी। पुलिस का मानना है कि पूछताछ में और भी बड़ा खुलासा हो सकता है।