12 बजे तक की यूपी की बड़ी खबरें
1 नगीना सीट से सांसद व आजाद समाज पार्टी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने एक बार फिर केंद्र व योगी सरकार पर बड़ा जुबानी हमला बोला है. आसपा नेता ने कहा कि, डबल इंजन वाली केंद्र की भाजपा सरकार ने ‘प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया योजना और उत्तर प्रदेश सरकार ने ‘मिशन कायाकल्प’ जैसी बड़ी-बड़ी योजनाओं का प्रचार किया, जिनमें आधुनिक स्कूल और बेहतर बुनियादी ढांचे का वादा किया गया था.
2 इस बार कैबिनेट बैठक प्रयागराज महाकुंभ में होगी। 22 जनवरी को पूरा मंत्रिमंडल प्रयागराज में कैबिनेट बैठक के साथ कुंभ स्नान करेगा। शासन और मेला प्रशासन ने इसे लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं। 22 जनवरी बुधवार को प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक प्रयागराज में होगी। सुबह 11 बजे से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कैबिनेट की अध्यक्षता करेंगे। इस अवसर पर कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए जाएंगे।
3 प्रदेश के बिजली कार्मिकों एवं पेंशनर्स पर शिकंजा कसने की तैयारी है। अब इन्हें मीटर लगाना अनिवार्य होगा। मीटर नहीं लगाने पर टैरिफ प्लान में तय औसत 400 यूनिट के बजाय 800 यूनिट का प्रतिमाह अधिकतम दर पर भुगतान करना होगा। टैरिफ तय करने संबंधित नए मानकों में इसका स्पष्ट प्रावधान किया गया है। इसकी जानकारी मिलते ही बिजली कार्मिकों में खलबली मची है।
4 मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। नेताओं की लगातार प्रतिक्रिया सामने आ रही है। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी की ओर से प्रत्याशी घोषित किए जाने के बाद मिल्कीपुर में उपजे मनमुटाव को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दूर कर दिया है। सीएम योगी के निर्देश पर अब गोसाईगंज के पूर्व विधायक इंद्र प्रताप तिवारी खब्बू ब्राह्मण वोटरों को साधेंगे। जबकि टिकट न मिलने से विचलित पूर्व विधायक गोरखनाथ बाबा और रामू प्रियदर्शी में भी नई ऊर्जा का संचार कर दिया है।
5 महाकुंभ 2025 में श्रद्धलुओं का तांता लगा हुआ है। इसी बीच पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि प्रदर्शनी पंडाल में पर्यटकों-श्रद्धालुओं को महाकुंभ के अतिरिक्त प्रदेश के अन्य पर्यटन स्थलों के भ्रमण के लिए प्रेरित करने का प्रयास किया जा रहा है। पंडाल में प्राकृतिक पर्यटन स्थल पर्यटकों को विशेष रूप से आकर्षित कर रहे हैं। यूपी पर्यटन से संबंधित ऑनलाइन क्विज भी आयोजित हो रहे हैं जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र दिया जाएगा।
6 यूपी विद्युत नियामक आयोग द्वारा प्रस्तावित मल्टी ईयर टैरिफ वितरण रेगुलेशन-2025 का उपभोक्ताओं ने विरोध जताया। परिषद ने कहा कि बिजली चोरी सहित कामर्शियल लाइन लॉस व बिजली कंपनियों की अक्षमता का खामियाजा प्रदेश के उपभोक्ता नहीं भुगतेंगे। इसके विरोध में आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी। आपको बता दें कि आयोग अब अगले पांच वर्ष का रेगुलेशन तय करने जा रहा है।
7 आज राजस्थान के सीएम भजनलाल प्रयागराज पहुंचे…यहां वह महाकुंभ में त्रिवेणी संगम पर आस्था की डुबकी लगाएंगे…बता दें कि 45 दिनों तक चलने वाले महाकुंभ 2025 के पहले चार दिनों में 7 करोड़ से अधिक भक्तों ने त्रिवेणी संगम में पवित्र आस्था की डुबकी लगाई है।
8 अलीगढ़ नगर निगम बोर्ड की बैठक हंगामेदार रही। 20 मिनट की बैठक में पार्षदों ने सदन में बजट की प्रतियां फाड़ कर उड़ा दीं। प्रतियों को आग के हवाले कर जमकर नारेबाजी की। हंगामे के बीच ही सदन में 916 करोड़ रुपये का बजट पास हो गया। राष्ट्रगान के बाद बजट सत्र की समाप्ति की घोषणा कर अफसर और मेयर सदन से निकल गए।
9 महाकुंभ में लोग आस्था की डुबकी लगा रहे हैं, देश विदेश से श्रद्धालु पहुँच रहे हैं। इसी बीच कान्हा की जन्म भूमि को लेकर महाकुंभ में एक संत का अनूठा हठयोग भी चर्चा का सबब बना हुआ है. श्री कृष्ण जन्मभूमि की पूर्ण मुक्ति और अदालतों में इससे जुड़े हुए मुकदमों में जीत दर्ज होने की कामना को लेकर शाकंभरी पीठाधीश्वर और श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति निर्माण ट्रस्ट के अध्यक्ष स्वामी आशुतोष जी महाराज इन दिनों खड़ी तपस्या कर रहे हैं.
10 वाराणसी के क्षेत्रीय सेवा योजन कार्यालय की तरफ से विकास खंडों में 21 से 29 जनवरी तक ब्लॉकों में दो-दो दिन रोजगार शिविर लगेगा। कंपनियों की ओर से आठ ब्लॉकों से 700 युवाओं का चयन होगा। 12 से 32 हजार तक सैलरी सिक्योरिटी गार्ड को दी जाएगी।