06 बजे तक की बड़ी खबरें

1 दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। वहीं इसी बीच दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस नेता उदित राज को हिरासत में ले लिया. उदित राज राज बौद्ध भिक्षु, गुरु रविदास और भगवान वाल्मीकि के पुजारियों को हर महीने 18,000 रुपए वेतन देने की मांग को लेकर पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के घर धरना दे रहे थे.

2 केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने संविधान के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर विशेष पोस्टकार्ड लॉन्च किए। उन्होंने कहा, ”…हमारा संविधान हमारा ग्रंथ है, देश को विकास और प्रगति के पथ पर आगे बढ़ने का मार्गदर्शक है। आज जब भारत उस पथ पर तेजी से आगे बढ़ चुका है, तो नई पीढ़ी को भी इस यात्रा से जोड़ रहा है।” ऊर्जा आज के कार्यक्रम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होगी, मुझे इसका पूरा विश्वास है।”

3 सैफ अली खान पर हमला मामले को लेकर शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने बीजेपी पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि अगर आरोपी बांग्लादेशी है तो केंद्र सरकार जिम्मेदार है. उन्होंने कहा, “…कौन कह रहा है कि वह बांग्लादेशी हैं? भाजपा? वे दावा कर रहे हैं कि सैफ अली खान पर हमला एक अंतरराष्ट्रीय साजिश है। अंतरराष्ट्रीय साजिश क्या है? एक अभिनेता पर हमला किया गया है और लोगों को बताया जाना चाहिए सच… अगर वह बांग्लादेशी हैं तो केंद्र सरकार जिम्मेदार है और उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए.

4 दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दल एक्टिव मोड में नजर आ रहे हैं। वहीं इसी बीच कांग्रेस नेता और राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने सोमवार को कहा कि दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार के बीच वर्चस्व की लड़ाई में वहां की जनता पिस रही है. पायलट ने ये भी कहा कि दिल्ली में कांग्रेस पार्टी एक बेहतर विकल्प के रूप में उभरी है और दिल्ली विधानसभा चुनाव में जनता कांग्रेस को जनादेश देगी.

5 केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने “भारतीय राज्य से लड़ने” वाली टिप्पणी के लिए राहुल गांधी की आलोचना की और उन पर विभाजनकारी बयानबाजी करने और देश की संप्रभुता को चुनौती देने का आरोप लगाया। मेघवाल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की भी आलोचना की और दावा किया कि विधानसभा चुनाव से पहले उनका झूठ उजागर हो गया है। आरजी कर बलात्कार-हत्या मामले पर उन्होंने कहा कि न्यायपालिका इस मामले को संभाल रही है।

6 राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने कहा कि दिल्ली की हालत पहले कभी इतनी खराब नहीं रही। सड़कें टूटी हुई हैं, सीवर ओवरफ्लो हो रहे हैं, हर जगह कूड़े के ढेर लगे हैं और लोगों के घरों में दूषित पानी आ रहा है। द्वारका की कॉलोनियों और भलस्वा की झुग्गियों में नल से गंदा पानी आ रहा है। पानी इतना दूषित है कि अगर कोई इसे छू भी ले तो बीमार पड़ सकता है। पानी मुफ़्त है लेकिन लोगों को हर दिन बाहर से साफ पानी खरीदने के लिए पैसे खर्च करने पड़ते हैं जबकि ‘शीश महल’ में करोड़ों की जलापूर्ति व्यवस्था है।

7 आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हुए हमले के लिए भारतीय जनता पार्टी के नेता प्रवेश वर्मा को जिम्मेदार ठहराया है। यह घटना नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान हुई, जब केजरीवाल की कार पर पत्थर फेंके गए। कक्कड़ ने दावा किया कि वर्मा के कहने पर ही हमला किया गया। घटना के बाद आप ने भाजपा को संभावित कानूनी कार्रवाई के बारे में चेतावनी जारी की।

8 जम्मू-कश्मीर के सोपोर में रविवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई है। सुरक्षाबलों को संदिग्ध आतंकवादियों का इनपुट मिला था। इसके बाद तलाशी अभियान चलाया गया। सर्च ऑपरेशन के दौरान गोलीबारी भी हुई है। फिलहाल इलाके की घेराबंदी कर ली गई है। साथ ही सुरक्षाबलों की तरफ से सर्च ऑपरेशन जारी है।

9 बिहार से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां बता दें कि कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के चलते बिहार के एक युवक को 250 रुपये का नुकसान हुआ है. इस नुकसान के बाद वह मामले को लेकर कोर्ट पहुंच गया है. युवक बिहार के समस्तीपुर जिले का रहने वाला मुकेश कुमार है. उसने रोसड़ा कोर्ट में राहुल गांधी के खिलाफ याचिका दाखिल की है.

10 दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और बीजेपी नेता योगेंद्र चंदोलिया ने दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड फ्लैटों का दौरा किया। इस दौरान वीरेंद्र सचदेवा ने सभी फ्लैटों के अन्दर जाकर निरीक्षण किया। वीरेंद्र सचदेवा ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा। वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि दिल्ली में अरविंद केजरीवाल किस तरीके से पैसे की बर्बादी करते हैं उसका जिसका जीता जागता उदाहरण यहां देखा जा सकता है।

 

Related Articles

Back to top button