महाकुंभ में योगी कैबिनेट की बैठक पर गरमाई सियासत!

  • सपा मुखिया बोले- राजनीति कर रहे सीएम योगी
  • सपा ने भाजपा सरकार पर किया प्रहार
  • बीजेपी का पलटवार- विपक्ष का आरोप निराधार
  • महंत राजू दास के बयान पर प्रदेश में सड़क पर उतरे सपा कार्यकर्ता

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। यूपी में राजनीति एकबार फिर गरमा गई है। योगी सरकार की प्रयागराज में कैबिनेट बैठक को लेकर बवाल मच गया है। सपा समेत कई विपक्षी दलों ने आपत्ति करते हुए भाजपा पर महाकुं भ पर राजनीति करने का आरोप लगा दिया है। वहीं भाजपा ने सपा के आरोपों को निराधार बता दिया है।
इसबीच समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के विरुद्ध हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास की आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर पार्टी ने गहरा आक्रोश व्यक्त करते हुए राजधानी समेत पूरे प्रदेश में हल्ला बोला है। सपा ने महंत के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करने की मांग की है। बता दें हनुमान गढ़ी के महंत राजू दास के फेसबुक आईडी से प्रयागराज कुम्भ में सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की मूर्ति पर एक आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।

कुंभ में राजनीति या राजनीतिक बैठक अनुचित : अखिलेश

राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने महाकुंभ में योगी सरकार के कैबिनेट बैठक को लेकर सवाल खड़़े किए हैं। यूपी के पूर्व सीएम ने कहा कि प्रयागराज वो स्थान नहीं है, जहां पर राजनीति या राजनीतिक बैठक की जाए। कुंभ के स्थल पर कैबिनेट करना पॉलिटिकल है और पॉलिटिकल संदेश देना चाहते हैं। वहीं उन्होंने दिल्ली में हम आम आदमी पार्टी का समर्थन कर रहे हैं, इसका ये मतलब नहीं कि हम कांग्रेस के खिलाफ हैं। इंडिया गठबंधन बीजेपी के खिलाफ है। कुंभ में कैबिनेट की बैठक का क्या औचित्य है? अखिलेश ने कहा कि वो गंगा का विकास क्या करेंगे जब आज तक गंगा साफ नहीं हो सकी। अखिलेश ने कहा ये कुछ भी नहीं करना चाहते हैं, भाजपा वाले कुछ भी नही करते, इन्हें वहां राजनीति नहीं करनी चाहिए। यह पूछे जाने पर कि सपा चीफ कुंभ में स्नान करने कब जाएंगे? अखिलेश ने कहा- समाजवादी गंगा स्नान भी करते है कुंभ भी जाते हैं लेकिन फोटो नहीं डालते।

आज का दिन ऐतिहासिक : केशव प्रसाद

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने महाकुंभ पहुंचने पर कहा कि प्रयागराज में महाकुंभ के अवसर पर आज होने वाली कैबिनेट बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। उपमुख्यमंत्री मौर्य ने बताया कि बैठक के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने मंत्रियों के साथ संगम में पवित्र स्नान किया। उन्होंने पिछले साल 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के महत्व पर भी प्रकाश डाला। इस साल यह वर्षगांठ हिंदू कैलेंडर के पौष महीने के शुक्ल पक्ष के दौरान कूर्म द्वादशी को 13 जनवरी को पहले मनाई गई है। उत्तर प्रदेश के जेल मंत्री दारा सिंह चौहान ने प्रयागराज में सभी का स्वागत किया और कहा कि आज एक ऐतिहासिक निर्णय लिया गया। मैं सनातन धर्म और संगम की इस भूमि पर सभी का स्वागत करता हूं।

संगम में कैबिनेट मंत्रियों के साथ योगी ने लगाई डुबकी

महाकुंभ के मौके पर उत्तर प्रदेश सरकार के सीएम योगी व उनके कैबिनेट मंत्रियों ने संगम में स्नान किया। त्रिवेणी में डुबकी लगाइ्र्र। महाकुं भ नगर में राज्य कैबिनेट की बैठक हुई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक अरैल के त्रिवेणी संकुल में दोपहर 12 बजे शुरू हुई । बैठक में सभी 54 मंत्री शिमिल हुए। बैठक के बाद दोपहर मुख्यमंत्री ने पत्रकारों को मंत्रिमंडल की बैठक में लिये गये फैसलों की जानकारी दी। इससे पूर्व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 2019 कुम्भ मेले में भी अपने पूरे मंत्रिमंडल के साथ संगम में डुबकी लगाई थी। तब मुख्यमंत्री के साथ अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरि और अन्य साधु संतों ने भी संगम में स्नान किया था। जानकारी के मुताबिक सीएम योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, सूर्य प्रताप शाही, स्वतंत्रदेव सिंह, बेबी रानी मौर्य, जयवीर सिंह, लक्ष्मी नारायण चौधरी सहित सभी 21 मंत्री और बाकी स्वतंत्र प्रभार वाले और राज्यमंत्री सहित कुल 54 मंत्री कैबिनेट बैठक में शामिल होने के बाद विधिवत संगम में स्नान किया।

दिल्ली में चरम पर आया प्रचार, आप का भाजपा पर तीखा प्रहार

  • केजरीवाल का बीजेपी पर पैसे बांटने का आरोप
  • गृह मंत्रालय से आया आप की सभाओं को रोकने का आदेश : केजरीवाल

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के तहत मतदान का दिन जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच एक-दूसरे पर वार-पलटवार और तीखे हो गए हैं। दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर आप की मीटिंग रोकने का आरोप लगाया है। आप संयोजक ने कहा कि पुलिस अफसरों ने मुझे बताया, अब सीधे गृह मंत्रालय से आदेश आ रहे हैं कि आम आदमी पार्टी की मीटिंग नहीं होने देनी है।
दिल्ली सभ्य लोगों का शहर है और दिल्ली वाले भाजपा की इस गुंडई को सहन नहीं करेंगे। चुनाव से पहले भाजपा ऐसी गुंडई कर रही है, अगर ये गलती से जीत गए तो ये दिल्ली का क्या हाल करेंगे। भाजपा ने पंजाबियों और सिख समाज का अपमान किया है। भाजपा नेता प्रवेश वर्मा ने कहा कि पंजाबी गणतंत्र दिवस पर देश की सुरक्षा के लिए खतरा हैं। क्या प्रवेश वर्मा पंजाबियों को आतंकवादी और देशद्रोही बता रहे हैं? अमित शाह और भाजपा को इसके लिए सभी पंजाबियों और सिखों से माफी मांगनी चाहिए।

बीजेपी हर हाल में जीतना चहती है चुनाव

दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, भाजाप हिंसा के जरिए चुनाव जीतना चाहती है। भाजपा प्रत्याशी शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव नहीं जीत सकते इसलिए हिंसा का सहारा ले रहे हैं। भाजपा प्रत्याशी खुलेआम पैसे बांट रहे हैं और पुलिस उनकी मदद कर उन्हें संरक्षण दे रही है। जब पूरी दिल्ली पुलिस भाजपा के प्रचार में लगी है तो दिल्ली की कानून व्यवस्था चरमरा गई है।

आतिशी ने बिधूड़ी को घेरा

दिल्ली की सीएम आतिशी ने कहा, विधानसभा क्षेत्र के हर इलाकों में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और रमेश बिधूड़ी के भतीजे होने का दावा करने वाले लोग आप कार्यकर्ताओं को डरा रहे हैं। रमेश बिधूड़ी ने आप कार्यकर्ता दीपा को फोन करके उन्हें भाजपा में वापस आने को कहा। जब उन्होंने कहा कि वह अब आप में हैं और आतिशी के साथ हैं, तो बिधूड़ी ने कहा कि यह आतंकवादियों की पार्टी है और 8 फरवरी के बाद आतिशी जेल जाएगी। भाजपा उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी, उनके कार्यकर्ता और भतीजे आज चुनाव नहीं लड़ रहे हैं, वे पूरे इलाके में सिर्फ गुंडागर्दी फैला रहे हैं। हम चुनाव आयोग से शिकायत करने जा रहे हैं कि रमेश बिधूड़ी, उनके कार्यकर्ताओं और भतीजों पर एफआईआर दर्ज की जाए और सख्त कार्रवाई की जाए।

Related Articles

Back to top button