वक्फ विधेयक देश में अराजकता पैदा करने के लिए: इमरान मसूद
कांग्रेस सांसद बोले- जमीनों को हड़पने की साजिश
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। वक्फ संशोधन अधिनियम 2024 पर चर्चा के लिए लखनऊ में हुई संयुक्त संसदीय समिति के सदस्यों की बैठक से बाहर निकले कांग्रेस के सहारनपुर से सांसद इमरान मसूद ने कहा कि वक्फ बाय यूजर अगर डिलीट कर दिया जाएगा तो क्या बचेगा।
यह अधनियम पूरी तरीके से वक्फ की जमीनों को हड़पने और बर्बाद करने की तैयारी है। आज मुसलमान को वक्फ से हटा रहे हो कल दूसरी जगह से हटा दोगे तो क्या होगा? इसका असर जो प्राचीन मंदिर और मठ है उस पर भी पड़ेगा। देश में अराजकता और अफरातफरी का माहौल बनाया जा रहा है। इसमें एक भी पॉइंट मुसलमान के विकास के लिए नहीं है। हमारे बुजुर्ग जिस कब्रिस्तान में दफन हैं उसे वक्फ की संपत्ति नहीं मान रहे हैं। सदियों से जहां नमाज पढ़ रहे हैं उसे मस्जिद मानने को तैयार नहीं है। बता दें कि वक्फ संशोधन अधिनियम 2024 को लेकर मंगलवार को जेपीसी की बैठक हुई। जेपीसी बिल पर मुस्लिम धर्मगुरुओं और संगठनों से सुझाव और आपत्तियां ले रही है। बैठक में जेपीसी के अध्यक्ष जगदंबिका पाल जेपीसी के सदस्य असदुद्दीन ओवैसी समेत 11 सदस्य शामिल है। खासतौर पर शिया सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के चैयरमैन अली जैदी, मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली, मौलाना सुफियान निजामी, जमाते इस्लामी, मिली काउंसिल सहित अन्य संगठन के पदाधिकारी जेपीसी से मुलाकात करने पहुचे हैं।