लखनऊ में आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर निकाली गई वॉकथान रैली
4PM न्यूज़ नेटवर्क: उत्तर-प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गुरुवार (23 जनवरी) को राष्ट्रीय मतदाता दिवस (National Voters Day) मनाया गया, इसके अलावा केडी सिंह बाबू स्टेडियम से वॉक थॉन रैली निकाली गई, इस रैली में मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा, मंडल आयुक्त रोशन जैकब जिलाधिकारी समेत हजारों की संख्या में बच्चे भी शामिल हुए और मतदान के लिए लोगों को जागरूक किया।