ट्रंप के फैसले से एलन मस्क को लगा तगड़ा झटका, दो अरबपतियों के बीच हुई भयंकर झड़प, जानें मामला  

4PM न्यूज़ नेटवर्क: अमेरिका में दो अरबपतियों के बीच भयंकर झड़प देखने को मिली है।अमेरिका के नए राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने कुर्सी संभालने के तत्‍काल बाद आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) पर अमेरिका का प्रभुत्‍व स्‍थापित करने के लिए बड़ा ऐलान कर दिया। जिसके बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर झड़प शुरू हो गई है। दरअसल, चैट जीपीटी की निर्माता कंपनी OPENAI ने इस क्षेत्र में अगले 4 साल में 500 अरब डॉलर तक निवेश और नौकरियां पैदा करने का दावा किया है। वहीं एलन मस्क ने कहा है कि इस कंपनी के पास पैसे ही नहीं हैं। अब उनके दो सबसे खास सिपहसलार इस मुद्दे पर आपस में ही भिड़ते नजर आ रहे हैं। ऐसे में दोनों 43 लाख करोड़ रुपये के इस मुद्दे पर अपनी-अपनी बात रखी। यही वजह है कि दोनों ही दिग्‍गजों के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई है।

दो अरबपतियों के बीच जुबानी जंग शुरू

दरअसल, डोनाल्ड ट्रंप ने ChatGPT के निर्माता OpenAI के बीच Oracle और SoftBank के साथ नई साझेदारी के माध्यम से 500 बिलियन डॉलर तक के संयुक्त उद्यम निवेश की सराहना की थी। ओपन एआई को इतनी बड़ी बिजनेस डील मिलने से एलन मस्क भड़क गए हैं। एलन मस्क का कहना है कि ओपेन एआई के पास इतना पैसा है ही नहीं, कि वह इतना बड़ा निवेश कर सके। आपको बता दें कि ओपेन एआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने एआई के क्षेत्र में 500 अरब डॉलर की स्टारगेट परियोजना का ऐलान किया है। स्टारगेट की नई इकाई पहले से ही तेजी से विकसित हो रही AI तकनीक के आगे विकास के लिए आवश्यक डेटा सेंटर और बिजली उत्पादन का निर्माण करना शुरू कर रही है।

ऑल्टमैन ने एलन मस्क की इस टिप्पणी पर कहा कि एलन मस्क गलत दावा कर रहे हैं। जैसा कि आप निश्चित रूप से जानते हैं कि उनको टेक्सास में पहली साइट पर आने के लिए आमंत्रित किया था जो पहले से ही निर्माणाधीन है। मुझे एहसास है कि देश के लिए जो अच्छा है वह हमेशा आपकी कंपनियों के लिए इष्टतम नहीं होता है, लेकिन मुझे उम्मीद है कि आप अपनी नई भूमिका में अमेरिका को पहले रखेंगे।

ओपन एआई की घोषणा के बाद एलन मस्‍क ने निशाना साधते हुए सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्‍स पर पोस्‍ट किया, ‘उनके पास वास्तव में पैसे नहीं हैं। सॉफ्टबैंक के पास 10 अरब डॉलर से भी कम का सुरक्षित निवेश है और मुझे इसकी पक्की जानकारी है।’ मस्‍क के पास्‍ट पर एक यूजर ने रिप्‍लाई किया कि OpenAI और Microsoft का सहयोग खतरे में पड़ सकता है।

महत्वपूर्ण बिंदु

  • अब इस मुद्दे पर टेक अरबपति एलन मस्क और ओपन एआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन के बीच एक मौखिक विवाद छिड़ गया है.
  • जब स्टारगेट आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट की घोषणा की गई, जिसे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन प्राप्त है।

 

https://www.youtube.com/watch?v=V8sb0liAEzA

Related Articles

Back to top button