विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ के ट्रेलर को लेकर कैटरीना कैफ ने बांधे तारीफों के पुल

4PM न्यूज़ नेटवर्क: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल अपनी एक्टिंग को लेकर हमेशा सुर्खियों में छाए रहते हैं।  निर्माताओं ने विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ का धांसू ट्रेलर लॉन्च किया। वहीं इस ट्रेलर को देखने के बाद विक्की कौशल की पत्नी और लोकप्रिय एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने तारीफों के पुल बांध दिए हैं। फिल्म ‘छावा’ के ट्रेलर ने हर तरफ धूम मचा दी है। फिल्म में विक्की कौशल संभाजी महाराज के रोल में नजर आएंगे। इस ट्रेलर पर अब सेलेब्स के भी रिएक्शन सामने आ रहे हैं। ट्रेलर में विक्की कौशल एक ऐसे अवतार में नजर आ रहे हैं, जिसे देखने के बाद दर्शकों के रोंगटे खड़े हो गए  हैं। ट्रेलर देखने वाले दर्शक खुद को विक्की कौशल की तारीफ करने से नहीं रोक पा रहे हैं।

इस बहुप्रतीक्षित पीरियड ड्रामा फिल्म ‘छावा’ के ट्रेलर को लोगों द्वारा खूब तारीफ की जा रही है। ऐसे में कैटरिना कैफ फिल्म की स्टारकास्ट की तारीफ करते हुए ‘छावा’ के ट्रेलर को शानदार बताया। इसके अलावा कैटरीना कैफ ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर विक्की कौशल स्टारर ‘छावा’ के पावर-पैक ट्रेलर अपना रिएक्शन दिया। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म  पर एक्ट्रेस ने ‘छावा’ के ट्रेलर को रीशेयर करते हुए लिखा कि ‘दिनेश विजान यह आउटस्टैंडिंग है। इस दौरान कैटरीना कैफ ने फिल्म के निर्देशक लक्ष्मण उटेकर, विक्की, रश्मिका और अक्षय खन्ना को टैग किया गया है। 

महत्वपूर्ण बिंदु

  • यह फिल्म 14 फरवरी के दिन दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
  • वहीं दूसरी ओर ‘छावा’ में मुगल शहंशाह औरंगजेब का किरदार अक्षय खन्ना निभा रहे हैं।
  • इस मूवी में आशुतोष राणा, दिव्या दत्ता, विनीत कुमार सिंह, डायना पेंटी और, संतोष जुवेकर सहित कई कलाकार महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।

 

Related Articles

Back to top button