परेश रावल की फिल्म ‘The StoryTeller’ का ट्रेलर रिलीज
4PM न्यूज़ नेटवर्क: हिंदी सिनेमा के जानेमाने एक्टर परेश रावल हमेशा अपनी एक्टिंग को लेकर सुर्खियों में छाए रहते हैं। अभिनेता परेश रावल की अपकमिंग फिल्म ‘द स्टोरीटेलर’ OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है। परेश रावल की फिल्म ‘द स्टोरीटेलर’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। आपको बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन अनंत नारायण महादेवन ने किया है। इस फिल्म में परेश रावल, आदिल हुसैन, रेवती और तनिष्ठा चटर्जी सहित कई बेहतरीन कलाकारों ने अभिनय किया है। दरअसल, इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर ये फिल्म खूब सराही गई थी, जिसके बाद यह अब OTT पर आ रही है। ये फिल्म मशहूर फिल्मकार सत्यजीत रे की लोकप्रिय शॉर्ट स्टोरी ‘गोल्पो बोलिये तारिनी खुरो’ पर आधारित है, जिसे अनंत नारायण महादेवन ने बड़े ही अनूठे अंदाज में पर्दे पर उतारा है।
आपको बता दें कि ‘द स्टोरीटेलर’ ने रिलीज से पहले ही कई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में वाहवाही लूटी है। बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2022, पाल्म स्प्रिंग्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल, और लंदन इंडियन फिल्म फेस्टिवल जैसे प्रतिष्ठित मंचों पर इसे खूब सराहना मिली है। फिल्म में परेश रावल एक रिटायर्ड सैनिक और कहानीकार की भूमिका अदा करते दिखाई देंगे।
जानकारी के अनुसार परेश रावल स्टारर ‘द स्टोरीटेलर’ 28 जनवरी को रिलीज होगी, जिसे आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकेंगे। यह जानकारी डिज्नी के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से मिली है। दरअसल, हाल ही में डिज्नी के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा कि “कहानीकार और लेखक के बीच के कशमकश की ये एक अनूठी कहानी।” 28 जनवरी से शुरू हो रही है।”
महत्वपूर्ण बिंदु
- परेश रावल के अलावा फिल्म में नसीरुद्दीन शाह, आदिल हुसैन, तनिष्ठा चटर्जी, रेवती, और जयेश मोरे जैसे प्रतिभाशाली कलाकार मुख्य किरदारों में नजर आएंगे।
- वहीं, परेश रावल का यह किरदार उनके करियर की बेहतरीन भूमिकाओं में से एक माना जा रहा है।
- मशहूर परेश रावल, इस फिल्म के बाद कॉमेडी फिल्म ‘वेलकम टू द जंगल’ में भी नजर आएंगे।