पूर्व सांसद एहसान जाफरी की पत्नी का इंतकाल, ओवैसी, तीस्ता सीतलवाड़ ने जताया दुख
पूर्व कांग्रेस सांसद एहसान जाफरी की पत्नी जकिया जाफरी का 86 साल की उम्र में निधन हो गया... एहसान जाफरी की गुजरात दंगों के दौरान मौत हुई थी...
4पीएम न्यूज नेटवर्कः कांग्रेस के पूर्व सांसद एहसान जाफरी की पत्नी जकिया जाफरी का 86 साल की उम्र में अहमदाबाद में निधन हो गया है….. वह अपनी बेटी के साथ जुहापुरा इलाके में रह रही थीं….. उनकी बेटी विदेश से यहां पर आई थीं….. जिनके साथ वह रह रही थीं….. आज सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली….. जाकिया जाफरी के बेटे का कहना है कि उन्हें कोई बिमारी नहीं थी…. उम्र के चलते आज वह बोल नहीं पा रही थीं…. तो डोक्टर को बुलाया और डोक्टरने उनकी मौत की पुष्टि की….. कांग्रेस के पूर्व सांसद एहसान जाफरी की 28 फरवरी 2002 को दंगों के दौरान अहमदाबाद की गुलबर्ग सोसायटी में हत्या कर दी गई थी….. जिसके बाद जकिया ने इस मामले की कानूनी लड़ाई लड़ रही थीं…… यह मामला गोधरा कांड के बाद हुआ था….. जिसमें 86 लोग मारे गए थे….
आपको बता दें कि एहसान जाफरी उन 69 लोगों में शामिल थे….. जो 28 फरवरी 2002 को अहमदाबाद के मुस्लिम इलाके गुलबर्ग सोसाइटी के अंदर मारे गए थे….. यह घटना गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन के डिब्बों को जलाने के एक दिन बाद हुई थी….. जिसमें अयोध्या से लौट रहे 59 कारसेवकों की मौत हुई थी….. वहीं जकिया जाफरी राष्ट्रीय सुर्खियों में तब आईं….. जब उन्होंने गोधरा ट्रेन आगजनी की घटना के बाद हुए दंगों की बड़ी साजिश के लिए शीर्ष राजनीतिक नेताओं को जवाबदेह ठहराने के लिए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया…. गुलबर्ग सोसाइटी में हुए हमले में 68 लोगों के साथ कांग्रेस के पूर्व सांसद एहसान जाफरी की हत्या कर दी गई थी….. वह 2006 से गुजरात सरकार के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ी थी…. जकिया जाफरी ने 2002 के दंगों के लिए राज्य सरकार के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में लड़ाई लड़ी थी….. जिसमें उन्हें जानी-मानी कार्यकर्ता तीस्ता शीतलवाड़ का भी समर्थन मिला था….
वहीं जाकिया जाफरी के निधन पर एआईएमआईएम के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने दुख जताया है….. और उन्होंने कहा कि जकिया जाफरी ने 2002 में अपने पति की भीड़ द्वारा हत्या को देखा…… लगभग दो दशकों तक उन्होंने भारत के कुछ सबसे शक्तिशाली लोगों के खिलाफ अकेले कानूनी लड़ाई लड़ी….. कभी भी उन्होंने डर नहीं दिखाया….. आज उनका निधन हो गया…. अल्लाह उन्हें शांति और उनके प्रियजनों को शक्ति प्रदान करे….