03 बजे तक की बड़ी खबरें
1 दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं नेताओं की लगातार प्रतिक्रिया सामने आ रही है। वहीं इसी बीच आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी खुलेआम गुंडागर्दी करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि गृहमंत्री के निर्देश पर पुलिस बीजेपी के गुंडों का साथ दे रही है। दिल्ली ने आज तक ऐसा गुंडागर्दी वाला चुनाव नहीं देखा। मालूम हो कि दिल्ली चुनाव के लिए एक चरण में सभी सीटों पर पांच फरवरी को मतदान और आठ फरवरी को नतीजे आएंगे।
2 दिल्ली में आयोजित भारतीय नौसेना ने भारतीय नौसेना हाफ मैराथन के उद्घाटन संस्करण की मेजबानी की। केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मंडाविया ने भारतीय नौसेना हाफ मैराथन का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। इस मैराथन में भारी संख्या में धावकों ने प्रतिभाग कर दौड़ लगाई।
3 दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आरकेपुरम के सेक्टर 12 स्थित सेंट्रल पार्क में ‘विकसित दिल्ली संकल्प रैली’ को संबोधित कर आम आदमी पार्टी पर जमकर हमला बोला। पीएम मोदी की रैली में बड़ी संख्या में बीजेपी के कार्यकर्ता और दिल्ली के लोग पहुंचे हैं। बता दें कि दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर एक चरण में पांच फरवरी को मतदान होगा और आठ फरवरी को मतगणना होगी। इसी चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे।
4 भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने केंद्रीय बजट को ‘गोली के घाव पर बैंड-एड’ कहने के लिए राहुल गांधी की आलोचना की और कहा कि उनके बयान अवास्तविक और निराधार हैं। उन्होंने कहा कि यह बजट देश को 2047 तक पीएम नरेंद्र मोदी के ‘विकित भारत’ के दृष्टिकोण की ओर ले जाएगा। पीएम के नेतृत्व में, भारत देश की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर बढ़ गया है… सभी प्रावधान बजट जमीनी हकीकत को ध्यान में रखकर बनाया गया है.
5 सांसद संजय राउत ने केंद्रीय बजट की आलोचना की और दावा किया कि मोदी सरकार का हर बजट चुनावी पैकेज है। उन्होंने कहा कि “बिहार में चुनाव होने वाले हैं – मोदी सरकार का हर बजट चुनावी पैकेज है। इस बार बिहार में चुनाव है और इसलिए उन्होंने बिहार को सबसे अधिक राशि आवंटित की है, ”संजय राउत ने कहा। “भाजपा ट्रम्प से डरती है। वह जो भी कहते हैं, उन्हें मानना पड़ता है।
6 कांग्रेस नेता उदित राज ने दिल्ली में डॉ. बीआर अंबेडकर की मूर्ति के साथ हुई तोड़फोड़ को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। यह विरोध प्रदर्शन आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर आयोजित किया गया। उन्हें हाथों में तख्तियां लिए और अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नारे लगाते देखा गया। गौरतलब है कि गणतंत्र दिवस के दिन अमृतसर में एक युवक ने अंबेडकर की प्रतिमा पर चढ़कर हथौड़े से प्रहार कर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया था।
7 भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने बजट को लेकर कहा, “अभी सबसे बड़ी चर्चा यही है कि 12 लाख की सालाना आय तक कोई टैक्स नहीं लगेगा। इसके अलावा और भी अच्छी बातें हैं। जैसे अभी तक जो लोग अपने मकान का किराया लेते थे, उनसे 2.4 लाख के बाद TDS लगता था, अब 6 लाख के बाद TDS लगेगा… TCS को खत्म कर दिया गया है… आज देश आश्चर्य मिश्रित खुशी में है…
8 इन दिनों दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गई है। वहीं इसी बीच संबित पात्रा ने एक रविवार को दिल्ली भाजपा के प्रदेश कार्यालय में एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के चेहरे पर घबराहट नजर आ रही है। साथ उन्होंने आप के विधायक सोमनाथ भारती पर जमीन हड़पने और अधिकारियों को धमकाने का आरोप लगाया है।
9 बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सीएम नीतीश एक्टिव मोड में नजर आ रहे हैं। वहीं इसी बीच गात मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के दौरान बांका पहुंचे। यहां उन्होंने रजौन के बाबरचक स्थित उन्नति ग्राम का निरीक्षण और उद्घाटन किया। सीएम ने 362 करोड़ की 178 योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इसमें 234 करोड़ की 17 योजनाओं का शिलान्यास और 128 करोड़ 50 लाख की 161 योजनाओं का उद्घाटन शामिल है। नीतीश कुमार ने जीविका दीदियों को103 करोड़ का चेक सौंपा।
10 हरियाणा सरकार के एडवोकेट जनरल कार्यालय में कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन शुरू हो गई हैं। 100 कानून अधिकारियों के पदों के लिए आवेदन मांगे जा रहे हैं। आवेदक को किसी भी राज्य बार काउंसिल में अधिवक्ता के रूप में पंजीकृत होना अनिवार्य है और किसी भी न्यायालय में वकालत का अनुभव होना चाहिए।