चुनाव से पहले मिल्कीपुर में खेल शुरू, योगी के इशारे पर चुनाव अधिकारी कर रहे काम

मिल्कीपुर उपचुनाव से पहले सपा ने भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाया कि... रिटर्निंग ऑफीसर बीजेपी के दवाब में मतदाता पर्ची नहीं दे रहा है...

4पीएम न्यूज नेटवर्कः मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है…. सत्ताधारी दल बीजेपी लोकसभा चुनाव का बदला लेने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है….. इस सीट पर जीत का सिलसिला बरकरार रखने के लिए समाजवादी पार्टी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है….. अयोध्या के मिल्कीपुर में चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश के प्रमुख सियासी दल समाजवादी पार्टी ने उपचुनाव को लेकर बड़ा आरोप लगाया है….. सपा की तरफ से इस संबंध में एक पत्र जारी किया गया है….. जिसमें पार्टी ने आरोप लगाया की भारतीय जनता पार्टी के दबाव में रिटर्निंग ऑफीसर सपा के वोटर्स को मतदाता पर्ची नहीं दे रहे है…..

आपको बता दें कि सपा ने आरोप लगाया “मिल्कीपुर विधान सभा उप-चुनाव में भाजपा सरकार के दबाव में रिटर्निंग आफीसर द्वारा समाजवादी पार्टी समर्थक मतदाताओं विशेषकर यादव….. मुस्लिम् दलित बाहुल्य वाले क्षेत्रों में बीएलओ के माध्यम से मतदाता पर्ची का वितरण नहीं कराया जा रहा है…… रिटर्निंग आफीसर द्वारा समाजवादी पार्टी समर्थक मतदाताओं विशेषकर यादव, मुस्लिम, दलित बाहुल्य वाले क्षेत्र में स्थित पोलिंग स्टेशन के मतदाताओं में मतदाता पर्ची बांटने के लिए बीएलओ को मात्र 20 प्रतिशत मतदाता पर्ची उपलब्ध कराई गयी हैं…… जिससे चुनाव और मतदात प्रतिशत प्रभावित हो रहा है….. निष्पक्ष चुनाव सम्भव नहीं है….. और आगे कहा गया कि उप-चुनाव में रिटर्निग आफीसर द्वारा शत-प्रतिशत पर्ची का वितरण सुनिश्चित नहीं कराया जाना भारत निर्वाचन आयोग के नियम एवं निर्देशों का खुला उल्लंघन है…… समाजवादी पार्टी (राजनैतिक दल) को 414 पोलिंग स्टेशन की मतदाता पर्ची भुगतान के आधार पर तत्काल उपलब्ध कराई जाये…..

बता दें कि समाजवादी पार्टी ने मांग की है कि “मिल्कीपुर विधान समा उप-चुनाव में रिटर्निंग आफीसर द्वारा समाजवादी पार्टी समर्थक मतदाताओं…… विशेषकर यादव, मुस्लिम, दलित बाहुल्य क्षेत्रों में बीएलओ के माध्यम से मतदाता पर्ची का वितरण नहीं कराये जाने की…. शिकायत को संज्ञान में लेकर रिटर्निग आफीसर के विरुद्ध कार्यवाही की जाये…… साथ ही 414 पोलिंग स्टेशन की मतदाता पर्ची भुगतान के आधार पर समाजवादी पार्टी को तत्काल उपलब्ध कराई जाये…… जिससे कि स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी और भयमुक्त चुनाव सम्पन्न हो सके…..

उधर नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पाण्डेय ने सत्तापक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि विश्वविद्यालय के कुलपति भाजपा के लिए वोट मांग रहे हैं….. आपको बता दें कि यूपी विधानसभा नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पाण्डेय ने बताया कि जनसंपर्क के दौरान एक व्यक्ति ने उन्हें जानकारी दी कि कृषि विश्वविद्यालय कुलपति ने धमकी दी है….. कि अगर भाजपा को वोट नहीं करेंगे तो विश्वविद्यालय की भूमि पर बने उनके मकान को गिरवा दिया जाएगा….. और उन्होंने आरोप लगाया कि मतदाताओं के घरों तक पर्चियां भी नहीं भेजी जा रही हैं…..

वहीं समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने ब्राह्मण मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए माता प्रसाद पाण्डेय को मैदान में उतारा है….. पाण्डेय लगातार क्षेत्र में सपा की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार कर पार्टी प्रत्याशी अजीत प्रसाद के पक्ष में वोट मांग रहे हैं….. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि भाजपा को हार का डर सता रहा है….. इसलिए मुख्यमंत्री को पांच बार दौरा करना पड़ा है….. और उन्होंने दावा किया कि मिल्कीपुर की जनता भाजपा को हराना चाहती है….. और सपा प्रत्याशी को जिताना चाहती है….. नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पाण्डेय ने कहा कि मिल्कीपुर का अपना इतिहास है….. और यहां के लड़ाकू लोगों के साथ-साथ ब्राह्मण समाज और हर वर्ग के लोग सपा के साथ हैं…..

आपको बता दें कि नाक का सवाल बनी अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर सपा और भाजपा के बीच जबरदस्त घमासान देखने को मिल रहा है….. दोनों ही पार्टियों ने पूरी ताकत झोंक दी है….. जैसे-जैसे उपचुनाव की तारीख नजदीक आ रही है…… दोनों दलों के शीर्ष नेता से लेकर पार्टी पदाधिकारी मिल्कीपुर पहुंच रहे हैं….. प्रचार के आखिरी दौर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी माहौल बनाने के लिए मिल्कीपुर पहुंच रहे हैं…. बता दें कि मिल्कीपुर में मतदान 5 फरवरी को होगा…… यहां भाजपा ने सपा के अजीत प्रसाद के मुकाबले सजातीय प्रत्याशी चंद्रभान पासवान को मैदान में उतारा है….. इस सीट पर कांग्रेस और बसपा चुनाव नहीं लड़ रहीं….. ऐसे में सीधी लड़ाई भाजपा और सपा के बीच है….. हाल में नौ सीटों में से सात पर उपचुनाव में मिली हार के बाद सपा के लिए इस सीट को बचाने की चुनौती है….. प्रतिष्ठा का सवाल बनी इस सीट पर दोनों ही पार्टियों ने कई महीने पहले से तैयारी शुरू कर दी है….

वहीं खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनके मंत्रियों ने चुनाव की कमान संभाल रखी है….. योगी ने छह मंत्रियों को यहां की जिम्मेदारी सौंपी है….. इनमें अयोध्या के प्रभारी मंत्री सूर्यप्रताप शाही के अलावा जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह, सहकारिता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जेपीएस राठौर, आयुष एवं औषधि प्रशासन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. दयाशंकर मिश्रा दयालु, राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह और सतीश शर्मा शामिल हैं….. खुद योगी यहां लगातार दौरा कर रहे हैं….. इसके अलावा प्रदेश संगठन के पदाधिकारियों की भी ड्यूटी लगाई गई है….. वे भी बूथवार रणनीति तैयार कर रहे हैं…. खुद योगी यहां कई बैठकें कर चुके हैं…. दो फरवरी को उनकी दो सभाएं और तीन फरवरी को रोड शो होना है….

बता दें कि सपा ने भी अपने स्टार प्रचारकों को यहां उतार दिया है….. खुद सांसद अवधेश प्रसाद अपने उम्मीदवार बेटे के लिए यहां पर कई महीने से डेरा जमाए हुए हैं….. सपा प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी और सांसद डिंपल यादव, आजमगढ़ से सांसद धर्मेंद्र यादव यहां सभाएं…. और रोड शो कर चुके हैं….. क्रिकेटर रिंकू सिंह की होने वाली पत्नी और मछली शहर से सांसद प्रिया सरोज भी रोड शो कर चुकी हैं….. सपा प्रमुख अखिलेश यादव तीन फरवरी को रोड शो करेंगे….

 

 

 

Related Articles

Back to top button