टी-20 रैंकिंग में अभिषेक शर्मा ने लगाई बड़ी छलांग

  • करियर के सर्वश्रेष्ठ दूसरे पायदान पर पहुंचे, तिलक वर्मा को छोड़ा पीछे

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
दुबई। आईसीसी की ताजा टी20 रैंकिंग में भारत के स्टार बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने बड़ी छलांग लगाई है। वह बल्लेबाजों में करियर के सर्वश्रेष्ठ दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टी20 में अभिषेक ने बेहतरीन शतक जड़ा था। जिससे आईसीसी की रैंकिंग में उन्होंने 38 स्थानों की छलांग लगाई। अभिषेक के दूसरे पायदान पर पहुंचने की वजह से तिलक को अपना स्थान गंवाना पड़ा। तिलक एक स्थान के नुकसान के साथ तीसरे पायदान पर पहुंच गए।
ट्रेविस हेड टी20 बल्लेबाजों में शीर्ष पर बने हुए हैं। हेड के पास 855 रेटिंग अंक हैं। वहीं, अभिषेक के 829 रेटिंग अंक और तिलक के 803 रेटिंग अंक हैं। चौथे नंबर पर 798 रेटिंग अंकों के साथ फिल सॉल्ट और पांचवें नंबर पर 738 रेटिंग अंकों के साथ भारत के मौजूदा टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव हैं। वहीं, टी20 गेंदबाजों में भारत के वरुण चक्रवर्ती को भी फायदा हुआ है। वरुण इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे थे। वह 14 विकेट लेकर सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। अब वरुण ने टी20 में तीन स्थानों की छलांग लगाई और करियर बेस्ट संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। उनके और इंग्लैंड के आदिल रशीद के समान रेटिंग अंक हैं। दोनों के 705-705 रेटिंग अंक हैं। वेस्टइंडीज के अकील हुसैन 707 रेटिंग अंक के साथ टी20 गेंदबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर हैं। भारत के रवि बिश्नोई भी एक स्थान चढक़र छठे पायदान पर पहुंच गए हैं। उनका रेटिंग अंक 671 है। शीर्ष-10 में भारत के तीन गेंदबाज हैं। इनमें वरुण, बिश्नोई के अलावा अर्शदीप सिंह शामिल हैं।

वरुण चक्रवर्ती हो सकते हैं चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा

नागपुर। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम में अंतिम समय में बदलाव के संकेत दिए हैं। रोहित ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले से पूर्व लगभग इस बात की पुष्टि कर दी कि वरुण चक्रवर्ती इस सीरीज में वनडे डेब्यू कर सकते हैं। कप्तान ने साथ ही कहा कि अगर वरुण इंग्लैंड के खिलाफ अच्छी गेंदबाजी करते हैं तो भारत उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में शामिल करने पर विचार कर सकता है। चक्रवर्ती इंग्लैंड के खिलाफ संपन्न हुई पांच मैचों की टी20 सीरीज में 14 विकेट लिए थे और प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए थे। इससे पहले विजय हजारे ट्रॉफी में भी प्रभावित किया था जहां उन्होंने छह मैचों में 18 विकेट लिए थे। वरुण पिछले साल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में भी विकेट चटकाने में सफल हुए। उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से ठीक पहले ही टीम में शामिल किया गया था।

Related Articles

Back to top button